19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तुषार मेहता को पद से हटाएं, राष्ट्रपति से मिलकर बोला तृणमूल कांग्रेस का उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल

तुषार मेहता को पद से हटाएं, राष्ट्रपति से मिलकर बोला तृणमूल कांग्रेस का उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल

कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कोलकाता में फर्जी वैक्सीनेशन कांड और चुनाव बाद हिंसा के मुद्दे पर बंगाल में आंदोलन तेज कर रखा है, तो पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ और सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को हटाने की मांग पर मोर्चा खोल रखा है.

सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को हटाने की मांग पर सोमवार (5 जुलाई) को तृणमूल कांग्रेस के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा. राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस के उप-नेता सुखेंदु शेखर रॉय और लोकसभा में सांसद महुआ मोईत्रा ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके यह जानकारी दी.

महुआ मोईत्रा ने कहा कि एक जुलाई को भाजपा के एक नेता और पश्चिम बंगााल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने केंद्रीय गृह मंत्री से उनके आवास पर मुलाकात की और उसके तुरंत बाद वह 10 अकबर रोड स्थित सॉलिसिटर जनरल के घर पहुंचे. तृणमूल का आरोप है कि सारधा और नारद केस को मैनेज करने के लिए बीजेपी के इस नेता ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करने की कोशिश की है.

उधर, तृणमूल के राज्यसभा सांसद सुखेंदु शेखर रॉय ने कहा कि सॉलिसिटर जनरल इस बात के लिए माफी मांग रहे हैं कि वह शुभेंदु अधिकारी से नहीं मिल सके. उन्होंने कहा कि तुषार मेहता कह रहे हैं कि उन्होंने शुभेंदु अधिकारी को अपने घर में जाने की इजाजत दी थी? श्री रॉय ने कहा कि सॉलिसिटर जनरल ने बार काउंसिल के नियमों और प्रोफेशनल के एथिक्स का उल्लंघन किया है. हम इसे हितों के टकराव के रूप में भी देखते हैं.

उन्होंने कहा कि हमने माननीय राष्ट्रपति से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा है. नेता द्वय ने कहा कि उन्होंने मांग की है कि सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता तत्काल अपने पद से इस्तीफा दें. तृणमूल सासंदों डेरेक ओ ब्रायन, सुखेंदु शेखर रॉय और महुआ मोईत्रा ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर तुषार मेहता को उनके पद से हटाने की मांग की थी.

Also Read: तृणमूल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर की तुषार मेहता को हटाने की मांग, शुभेंदु ने सॉलिसिटर जनरल से मुलाकात से किया इनकार

इन नेताओं ने कहा था कि मेहता के निवास पर सारधा चिट फंड और नारद स्टिंग ऑपरेशन केस के आरोपी शुभेंदु अधिकारी से उनकी भेंट से ‘अनीति की बू’ आती है. भाजपा विधायक शुभेंदु नारद और सारधा मामलों में आरोपित हैं. इन दोनों मामलों की जांच सीबीआई कर रही है. तुषार मेहता दोनों केस की पैरवी कर रहे हैं और मामले की जांच कर रही सीबीआई और ईडी को सलाह दे रहे हैं.

शुभेंदु और तुषार ने मुलाकात से किया है इनकार

हालांकि, शुभेंदु अधिकारी ने कहा था कि वे तुषार मेहता के घर पर गये थे, लेकिन सॉलिसिटर जनरल ने उन्हें मिलने का वक्त नहीं दिया. वहीं, तुषार ने भी इस बात से इनकार किया कि उनकी शुभेंदु से मुलाकात हुई थी. इसके बाद तृणमूल कांग्रेस ने कहा था कि तुषार मेहता को अपने घर के सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक करना चाहिए, ताकि पता चले कि उनकी शुभेंदु से मुलाकात हुई या नहीं.

Also Read: कोलकाता नगर निगम घेरने जा रहे भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें