7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेगूसराय के बीएसएनएल एक्सचेंज में ग्रील काटकर चोरी का प्रयास, विरोध करने पर कर्मी से मारपीट

बेगूसराय के बीएसएनएल एक्सचेंज कार्यालय के ग्रील में ताला लगाने वाला कब्जा को काटकर चोर अंदर घुसे थे. चोर महत्वपूर्ण एवं कीमती सामानों को अलग कर ही रहा था. तभी ऐक्सचेंज में कार्यरत एटीटी सुजीत कुमार पहुंच गये. जिस कारण से चोरों की मंशा पर पानी फिर गया.

बेगूसराय में अज्ञात चोरों ने स्टेट हाइवे-55 किनारे पबड़ा रोड स्थित मंझौल बीएसएनएल एक्सचेंज कार्यालय में चोरी की घटना अंजाम देने का प्रयास किया. घटनाक्रम के दौरान ही खाना खाकर वापस कार्यालय पहुंचे कर्मी पर हमला बोल दिया. परंतु कर्मी के द्वारा शोर मचाने के कारण चोरों ने भाग निकलने में ही अपनी भलाई समझी. उक्त घटनाक्रम रात्रि के लगभग दस से साढ़े दस बजे के बीच की बतायी जा रही है.

ऐक्सचेंज में कार्यरत कर्मी ने चोरी से रोका 

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ओर चारदीवारी पर लगे ग्रील एवं दूसरी ओर कंटीली ताड़ को काटकर कार्यालय के पिछले हिस्से से चोर अंदर प्रवेश कर गया. तथा कार्यालय के ग्रील में ताला लगाने वाला कब्जा को काटकर अंदर घुस गया. इस दौरान महत्वपूर्ण एवं कीमती सामानों को अलग कर ही रहा था. तभी ऐक्सचेंज में कार्यरत एटीटी सुजीत कुमार पहुंच गये. जिस कारण से चोरों की मंशा पर पानी फिर गया.

कर्मी पर चोरों ने किया हमला 

कर्मी ने बताया कि बगल के होटल में खाना खाने गये थे. खाना खाकर जब हम वापस लौटे तो अंदर कैंपस में मुझे आदमी होने का आभास लगा. जब हम आगे बढ़े तो दो व्यक्ति ने मुझ पर हमला किया. इस दौरान उक्त चोरों ने मेरा गला दबाने का प्रयास किया. मैं किसी तरह उससे अपने आप को छुड़ाकर शोर मचाने लगा. इसके उपरांत लगभग 03 से 04 की संख्या में आये अज्ञात चोर चहारदीवारी फांदकर भाग गया. भागने के क्रम में चोरों का कटर, खंती आदि छूट गया.

Also Read: मोतीहारी के दुधौरा नदी में डूबी दो युवतियां, स्नान करने के दौरान हुआ हादसा, तलाश जारी
चोरी का सामान छोड़कर भागे चोर 

एटीटी सुजीत कुमार ने बताया चोरों ने स्टोर रूम से 01 बैटरी, एक्सचेंज और ब्रॉडबैंड में काम आने वाले लगभग 20 कार्ड, 10 चार्जर का मोड्यूल निकाल कर बाहर किया था, जो छोड़कर भाग गया. चोरों के भागने के बाद घटना की जानकारी मंझौल ओपी पुलिस को दिया गया. इसके उपरांत चेरिया बरियारपुर थाना पुलिस एवं मंझौल ओपी पुलिस ने रात में ही आकर मौके पर गहन छानबीन की तथा घटना के बाबत एफआइआर करने का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें