7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

EXCLUSIVE : आर्टिस्ट का काम है अपने क्राफ्ट से लोगों की सोच बदले- मोनिका डोगरा

Monica Dogra Interview : धोबी घाट, डेविड जैसी फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री मोनिका डोगरा (Monica Dogra) हालिया रिलीज ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज द मैरिड वीमेन में नज़र आ रही हैं. उनकी इस वेब सीरीज उससे जुड़े अहम मुद्दों पर उर्मिला कोरी से हुई बातचीत...

Monica Dogra Interview : धोबी घाट, डेविड जैसी फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री मोनिका डोगरा (Monica Dogra) हालिया रिलीज ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज द मैरिड वीमेन में नज़र आ रही हैं. उनकी इस वेब सीरीज उससे जुड़े अहम मुद्दों पर उर्मिला कोरी से हुई बातचीत…

द मैरिड वुमन सीरीज की कहानी की आपकी क्या परिभाषा है?

यह कहानी प्यार की होने के साथ साथ प्यार के लिए हर तरह के बंधन,दीवारों,जेंडर को भी तोड़ने की कहानी कह रहा है.

सीरीज में आपका किरदार क्या है?

मैं पिपीलिका खान के किरदार में हूं. वो पेंटर हैं. मुंहफट है, जो दिल में रहता है. वो बोल देती है. समाज के बनाए गए नियमों को वो नहीं मानती है. वो इस तरह से ज़िन्दगी जीती है. जैसे उसका आखिरी दिन हो. मैं बहुत हद तक ऐसी ही हूं.

जब आप समाज से अलग अपनी राय रखने लगते हैं तो समाज की आलोचनाओं को भी आपको बहुत झेलना पड़ता है?

मुझे लगता है कि हर लड़की आलोचना झेलती है. जब सोसाइटी आपको समझती नहीं है तो आपकी आलोचना करने लगती है. मुझे लगता है कि आर्टिस्ट का काम है कि लोगों की सोच के दायरे को अपने क्राफ्ट के ज़रिए विकसित करें. मैं यही करती हूं फिर जिसको जो सोचना है मेरे बारे में सोचें.

आपके अनुसार आदर्श शादी क्या है?

जब दो लोग एक दूसरे का सम्मान करते हैं और सबसे अहम बात जब एक दूसरे को आज़ादी देते हैं.

क्या आपको लगता है कि आर्ट और सिनेमा बदलाव लाता है?

बदलाव लाता है, लेकिन बदलाव आने में समय जाता है. मुझे लगता है कि प्यार प्यार होता है फिर चाहे आदमी औरत के बीच हो या औरत औरत और आदमी आदमी के साथ. सभी को अपना पार्टनर चुनने का अधिकार है और हमें सभी के इस अधिकार का सम्मान करना चाहिए.

आप अमेरिका से हैं कहते हैं कि यहां की फिल्मों प्रोजेक्ट्स में महिलाओं को सशक्त तरीके से पेश नहीं किया जाता है?

मैं भी इस बात को मानती हूं. बस यही कह पाऊंगी.

क्या यही वजह है कि आप कम फिल्मों में नज़र आती है?

मैं सिर्फ एक्टर नहीं हूं. मैं सिंगर भी हूं. फैशन डिजाइनर भी हूं. होस्ट और डीजे भी हूं. मुझे विविधता पसंद है. मैं यही करूंगी. ऐसा मैंने कुछ तय नहीं किया है. जो अच्छा आता है. मैं कर लेती हूं.

Also Read: EXCLUSIVE : तब सही मायने में हर दिन महिला दिवस होगा- पूजा गौर

क्या आप भी दूसरी अभिनेत्रियों की तरह हमेशा खूबसूरत दिखने के प्रेशर से गुजरती हैं?

मैं ब्यूटी स्टैंडर्ड्स को नहीं मानती हूं. मुझे एक्सपेरिमेंट फैशन में भी करना पसंद है. कुछ अलग कुछ नया. जो ट्रेंड में है. सिर्फ उसको ही फॉलो नहीं करती हूं.

बॉलीवुड में आप किसके फैशन सेंस को पसंद करती हैं?

सोनम कपूर मुझे बहुत स्टाइलिस्ट लगती हैं. दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी का भी फैशन मुझे पसंद है.

आपके आनेवाले प्रोजेक्ट?

ऑल्ट बालाजी के लिए एक और प्रोजेक्ट कर रही हूं लेकिन फिलहाल मैं यूएस थोड़े दिन के लिए जाऊंगी. मई में वापस आ जाऊंगी. कोरोना ने बताया कि फैमिली कितनी ज़रूरी है इसलिए जब भी मौका मिले उसके साथ समय बिताना चाहिए. वैसे मैं एक इंग्लिश में एक शो भी लिख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें