17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व के 600 यूनिवर्सिटी में पढ़ाई जा रही चक्रधरपुर के डॉ जयदीप सरकार की लिखी किताब, इनके बारे में जानें

jharkhand news: पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर निवासी डॉ जयदीप सरकार की सेमीकंडक्टर पर लिखी किताब विश्व के 600 यूनिवर्सिटी में पढ़ाई जा रही है. चक्रधरपुर पहुंचे डॉ सरकार को होली के अवसर पर लीजेंड ग्रुप ऑफ चक्रधरपुर की ओर से सम्मानित भी किया गया.

Jharkhand news: पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर निवासी डॉ जयदीप सरकार पर केवल चक्रधरपुर को नहीं, बल्कि पूरे देश को नाज है. हमेशा अध्ययन और रिसर्च में लीन रहने वाले डाॅ सरकार की लिखी किताब विश्व के 600 यूनिवर्सिटी में पढ़ायी जाती है. डॉ सरकार ने सेमीकंडक्टर विषय पर किताब लिखी है. यह पुस्तक काफी चर्चित है. इन दिनों डॉ सरकार अपने मित्रों के बुलावे पर चक्रधरपुर आये हुए हैं. उनके स्कूल एवं 1983 बैच के सहपाठियों ने उनके सम्मान में सम्मान समारोह का भी आयोजन कर भारत के इस गौरव के गौरवान्वित किया.

600 यूनिवर्सिटी में पढ़ाई जाती है इनकी किताब

डॉ जयदीप सरकार शांत, सौम्य, मृदुभाषी स्वभाव वाली शख्सियत हैं. उनकी सबसे बड़ी खूबी है कि वह सतत अध्ययन एवं रिसर्च में लीन रहते हैं. नई सोच के साथ नई खोज और रिसर्च करना चाहते हैं. पुस्तकें और आर्टिकल लिखने का शौक है. इंजीनियरिंग एवं फिजिक्स में हायर स्टडी के छात्रों के लिए डॉ सरकार ने सेमीकंडक्टर विषय पर 600 पृष्ट की एक पुस्तक भी लिखी है. यह पुस्तक काफी चर्चित है. इस किताब को विश्व के लगभग 600 यूनिवर्सिटी में पढ़ाई जाती है. ऑनलाइन मार्केटिंग एप एमेजन में सर्च करने पर पाया कि इस पुस्तक की कीमत भारत में 8020 रुपये है.

50 देशों का भ्रमण कर चुके हैं डॉ सरकार

अपने खोजी स्वभाव एवं विश्व भ्रमण के शौकीन होने के कारण जहां भी जाते हैं. अपनी ज्ञान पिपासा को शांत करने की कोशिश करते हैं. रिसर्च के सिलसिले में पूरे यूरोप समेत, जापान, कोरिया, आयरलैंड, फ्रांस, कंबोडिया, थाईलैंड, वियतनाम समेत करीब 50 देशों का भ्रमण कर चुके हैं. डॉ सरकार के मुताबिक, जहां भी जाते हैं भारती, संस्कृति, कला एवं सभ्यता की तलाश करते हैं. उन्हें भारत की कला, संस्कृति एवं सभ्यता की गहरी समझ भी है. वह अन्य देशों में भारती-संस्कृति को तलाश करते हैं. डॉ सरकार का मानना है कि पूरे विश्व सभ्यता में 14वीं सदी तक भारती, सभ्यता एवं संस्कृति ने गहरा असर छोड़ा है. जिसका प्रमाण अनेकों देशों में देखने को मिलता है. इस संबंध में उनके द्वारा किये गये रिसर्च को विश्व के कई प्रमुख अखबारों में प्रकाशित भी किया गया है.

Also Read: Holi 2022: होलियाना अंदाज में दिखे CM हेमंत सोरेन, विधानसभा परिसर में नेताओं संग खेली होली, देखें Pics

चक्रधरपुर में पले-बढ़े डॉ जयदीप का जानें

चक्रधरपुर में जन्मे, पले-बढ़े डॉ जयदीप सरकार की स्कूली शिक्षा चक्रधरपुर में ही हुई है. हिंदी माध्यम के दक्षिण-पूर्व रेलवे मिश्रित उच्च विद्यालय, चक्रधरपुर से 1983 में मैट्रिक पास करने के बाद 1990 में NIT, दुर्गापुर से मेटरलॉजिकल इंजिनियरिंग की पढ़ाई की. फिर IISC, बेंगलुरु से मास्टर डिग्री की उपाधि हासिल किये. शिक्षा के क्षेत्र में काफी प्रतिभाशाली होने के कारण PHD की पढ़ाई के लिए इंग्लैंड के प्रसिद्ध कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से स्कॉलरशिप मिली, इसलिए इंग्लैंड चले गये. पीएचडी पूरा होने के बाद कनाडा में पहली बार जॉब करने लगे. वर्ष 2003 में अमेरिका के प्रतिष्ठित कंपनी लिंडे ज्वाइन किये. 19 सालों की सेवा के बाद आज उसी कंपनी के एसोसिएट डायरेक्टर हैं.

डेक्कन हेराल्ड में लेख हुआ प्रकाशित

डॉ सरकार कहते हैं कि विश्व के अनेकों देशों की भाषा एवं लिपि पर भी भारत का प्रभाव है. अनेक देशों की भाषा भारत की संस्कृत भाषा से प्रभावित है. विश्व के अनेकों देशों की लिपि में भारत के उत्तरी ब्राह्मनी लिपि और दक्षिण ब्राह्मनी लिपि का स्पष्ट प्रभाव दिखता है. हाल के दिनों में डॉ सरकार का एक लेख अमेरिकी अखबार डेक्कन हेराल्ड में प्रकाशित हुआ. जिसमें इनके रिसर्च से यह सिद्ध किया गया है कि प्रसिद्ध शिकागो संबोधन से पूर्व स्वामी विवेकानंद का पहला संबोधन अमेरिका के ईस्ट कोस्ट यू इंगलैंड (बोस्टन के पास) यूनिटेरियन चर्च में सन 1893 में हुआ था, जबकि इतिहास में स्वामीजी का पहला संबोधन शिकागो दर्ज है.

14वीं सदी तक भारतीय संस्कृति का पूरे विश्व में प्रभाव

डॉ सरकार का कहना है कि मेरा उद्देश्य भारतीय संस्कृति का प्रभाव विश्व स्तर पर तलाश करना है. विश्व भ्रमण में देखा कि पूरी साउथ ईस्ट एशिया में बौद्ध धर्म का प्रभाव है. जो भारत से वहां पहुंची थी. भारत के राजा-महाराजाओं का विदेश जाने और व्यापार के कारण 14वीं सदी तक भारतीय संस्कृति पूरे विश्व में प्रभाव जमा चुकी थी. अमेरिका में योगा और बॉलीवुड म्यूजिक का काफी प्रभाव है.

Also Read: संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में महिला से छेड़छाड़, आरोपी यात्री को धनबाद के गोमो स्टेशन पर उतारा

लीजेंड ग्रुप ऑफ चक्रधरपुर ने किया सम्मानित

डॉ जयदीप सरकार को लीजेंड ग्रुप ऑफ चक्रधरपुर की ओर से सम्मानित किया गया. इस सम्मान समारोह के दौरान डॉ सरकार को उनके स्कूली जीवन के दोस्तों ने पुष्पगुच्छ, तोहफे और शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. मालूम हो कि दक्षिण-पूर्व रेलवे मिश्रित उच्च विद्यालय, चक्रधरपुर से 1983 में मैट्रिक परीक्षा देनेवाले विद्यार्थियों की टोली ने लीजेंड ग्रुप ऑफ चक्रधरपुर की स्थापना किया है. इस ग्रुप की ओर से विगत 25 एवं 26 दिसंबर, 2021 को रीयूनियन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें बॉलीवुड डायरेक्टर इकबाल दुर्रानी भी शामिल हुए थे. इसी 1983 बैच के होनहार शख्सियत डॉ जयदीप सरकार रियूनियन में शामिल होने वाले थे, लेकिन कोरोना काल के कारण शिरकत नहीं कर पाये थे. उनका चक्रधरपुर आगमन अभी हुआ. जिसके बाद सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

सम्मान पाकर अभिभूत हुए डॉ सरकार

इस अवसर पर डॉ सरकार ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं चक्रधरपुर का रहने वाला हूं. जहां प्रेम और स्नेह का समंदर बहता है. मेरे स्कूल के दोस्तों ने मेरे साथ जो मोहब्बत पेश किया है. मैं मरते दम तक नहीं भूल सकता. डॉ सरकार की मौजूदगी पाकर उनके स्कूली दोस्तों की खुशियां आसमान छू रही थी. इस खुशी में सबों ने एक-दूसरे को अबीर लगाते हुए होली के पूर्व ही उल्लास में डूब गये, केक काट कर जश्न मनाया, परिवार व बच्चों संग दोस्त शिरकत किये और खूब हुड़दंग मचाये. स्कूल जीवन को फिर से याद किया. डॉ सरकार के दोस्तों में सुनील गुप्ता, मनोज साहु, मनोज मिश्रा, खुरशीद आलम, कुमारी इंदिरा, स्नेहलता किरण, विधायक विश्वास, सुरेश बर्मन, भवानी, वरुण घोष, जी प्रसाद, गौतम नायक आदि ने अपनी मौजूदगी के साथ मित्रता का जश्न मनाया.


रिपोर्ट : शीन अनवर, चक्रधरपुर, पश्चिमी सिंहभूम.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें