10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राजगीर जू सफारी का आनंद लेने पहुंचे तेज प्रताप यादव ने कहा लाल किला से झंडा फहराएंगे चाचा

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को राजगीर पहुंचे. यहां पहुंचने पर राजद कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी को लेकर बयान दिया है.

बिहार के वन मंत्री तेज प्रताप यादव आज राजगीर ज़ू नेचर सफारी पर गए थे. यहां उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी को लेकर कहा की दिल्ली के लाल किला पर झंडा फहराएंगे चाचा नीतीश कुमार. इसके लिए उनका भतीजा तैयार है चाहे जो भी करना पड़े. दरअसल बीते काफी दिनों से नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी को लेकर बयानबाजी चल रही है.

राजगीर जू सफारी के दौड़े पर पहुंचे थे 

पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को राजगीर पहुंचे. यहां पहुंचने पर राजद कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया. अनेक लोगों द्वारा उन्हें मांग पत्र भी दिया गया. वन विश्राम गृह में थोड़ी देर आराम करने के बाद मंत्री जू सफारी भ्रमण के लिए निकल गए. इसके बाद यहां उन्होंने अधिकारियों को निर्देश भी दिया. इस दौरान मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए तेज प्रताप ने कहा कि चाचा (नीतीश कुमार) गांधी मैदान के बाद अब लाल किला पर झंडा फहराएंगे.

प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी को लेकर चल रही है बयानबाजी 

बता दें कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद सियासी गलियारों में नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री की उम्मीदवारी को लेकर चर्चा तेज हो गई है. जदयू समेत महागठबंधन के कई नेताओं की तरफ से नीतीश कुमार को विपक्ष का प्रधानमंत्री बनाने जैसे बयान आए हैं. वहीं पिछले हफ्ते राज्य के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी इस संबंध में बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर विपक्ष 2024 के आम चुनाव में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवारी के सिलसिले में नीतीश कुमार का चुनाव करता है तो वो एक मजबूत उम्मीदवार हो सकते हैं.

Also Read: वन मंत्री तेज प्रताप यादव ने लिया राजगीर जू सफारी का आनंद और दिया निर्देश, देखें तस्वीरें
तेज प्रताप के साथ सेल्फी लेने के लिए नौजवानों की होड़

मंत्री तेज प्रताप यादव के दौड़े के दौरान राजगीर जू सफारी में साथ सेल्फी लेने के लिए नौजवानों की होड़ लगी रही. मंत्री ने भी सेल्फी देने का खूब लुफ्त उठाया. मंत्री के जू सफारी पहुंचने के पहले से ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट लिए पर्यटकों को घंटों भ्रमण करने से रोका गया. मंत्री की वाहन जू सफारी में खुलने के बाद पर्यटकों को जू सफारी भ्रमण की अनुमति प्रदान की गयी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel