13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनबाद के बीबीएमकेयू में बीएड सेमेस्टर थ्री की परीक्षा से पहले पूरी नहीं हुई टीचिंग प्रैक्टिस

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में बीएड सेमेस्टर तीन (सत्र 2020-22) की परीक्षा 15 सितंबर को होगी. लेकिन इस परीक्षा से पहले धनबाद व बोकारो के कई निजी बीएड कॉलेजों के प्रशिक्षुओं का प्रैक्टिस टीचिंग इंटर्नशिप पूरा नहीं हुआ है.

Dhanbad News: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में बीएड सेमेस्टर तीन (सत्र 2020-22) की परीक्षा 15 सितंबर को होगी. लेकिन इस परीक्षा से पहले धनबाद व बोकारो के कई निजी बीएड कॉलेजों के प्रशिक्षुओं का प्रैक्टिस टीचिंग इंटर्नशिप पूरा नहीं हुआ है. कई बीएड कॉलेजों में अभी यह इंटर्नशिप का एक तिहाई भी पूरी नहीं कराया गया है. जबकि सेमेस्टर तीन की परीक्षा से पहले इन प्रशिक्षुओं का 90 दिनों की इंटर्नशिप पूरी हो जानी चाहिए. इसको लेकर अभी कई बीएड कॉलेज विवि से परीक्षा को आगे टालने का आग्रह कर रहे हैं.

क्या कहते हैं प्राचार्य

इस संबंध में बीएच कॉलेजों के प्राचार्यों कहना है कि नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एजुकेशन (एनसीटीइ) के नियमानुसार बीएड थर्ड सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं को 90 दिनों की टीचिंग प्रैक्टिस इंटर्नशिप पूरी करनी होती है. इसका प्रमाणपत्र प्रशिक्षुओं के कॅरियर के लिए जरूरी होता है.

परीक्षा लेने के मूड में है विश्वविद्यालय

दूसरी ओर विवि अब इस परीक्षा को और आगे नहीं टालना चाहता है. वह तय समय इसे शुरू करने के पक्ष में है. अधिकारियों की माने तो बीएड का सत्र काफी विलंब से चल रहा है. अगर अब इसे स्थगित किया तो सत्र में काफी विलंब हो जाएगा.

पांच माह में भी पूरी नहीं हुई प्रैक्टिस

बीबीएमकेयू में सेमेस्टर दो की परीक्षा अप्रैल माह में हुई थी. कॉलेजों का कहना है कि इसके बाद टीचिंग प्रैक्टिस करायी जाती है. इंटर्नशिप सरकारी स्कूलों में होती है. इसके लिए शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल बताये जाते हैं. इस वर्ष शिक्षा विभाग द्वारा जब स्कूल उपलब्ध कराया गया था, तब उनमें गर्मी की छुट्टियां शुरू हो गयी थी. इस वजह से यह इंटर्नशिप समय पर शुरू नहीं हो पाया था. इसके विलंब से शुरू होने के अभी तक इंटर्नशिप पूरा नहीं हो पाया है.

परियोजना संचालित स्कूलों के स्टाफ रूम में लगेगा रेफ्रिजरेटर

बीसीसीएल के परियोजना संचालित व अर्ध परियोजना संचालित स्कूलों के स्टाफ रूम में कंपनी एक-एक रेफ्रिजरेटर लगायेगी. सोमवार को ‘शिक्षक दिवस’ के अवसर पर बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता ने यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि भारत आज सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में से एक है. इसमें शिक्षकों का एक बड़ा योगदान है, जो उद्यमशीलता नवाचारों, तकनीकी उन्नयन, रचनात्मक और कल्पनाशील रुझान के साथ-साथ आविष्कार, प्रभाव और समृद्ध होने की शक्ति के लिए युवा प्रतिभाओं का पूर्ण विकास कर रहा है.

इन स्कूलों में लगेंगे रेफ्रिजरेटर

बीसीसीएल के परियोजना संचालित स्कूल, जिनमें डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर, कुसुंडा, अलकुसा, लोदना, मुनीडीह व दुग्दा, सरस्वती विद्या मंदिर भूली व सिनिडीह एवं अर्ध परियोजना संचालित स्कूलों में दिल्ली पब्लिक स्कूल कार्मिक नगर, डीएवी पब्लिक स्कूल बरोरा व महुदा.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel