10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वरा भास्कर ने रणवीर शौरी को किया ट्विटर पर ब्लॉक, पता चलते ही एक्टर ने दिया ऐसा रिएक्शन

बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियों में आ गये हैं. हाल ही में उन्हें पता चला कि स्वरा भास्कर ने उन्हें ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया है.

एक्टर रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियों में आ गये हैं. हाल ही में उन्हें पता चला कि स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने उन्हें ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया है. हालाँकि न तो रणवीर और न ही स्वरा ने इस बात का कोई संकेत दिया है कि इसके पीछे का क्या कारण हो सकता है. रणवीर ने अपनी निराशा व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा लिया. उनका पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

स्वरा भास्कर ने रणवीर शौरी को किया ब्लॉक

रणवीर शौरी ने स्वरा भास्कर के ट्विटर अकाउंट का एक स्क्रीनशॉट साझा किया, जिसमें लिखा है कि एक्ट्रेस ने उन्हें अपने हैंडल से ब्लॉक कर दिया है. रणवीर ने एक मीम भी साझा किया जिसमें एक लड़के को रोते हुए दिखाया गया है. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, “बस अभी पता चला.” स्वरा भास्कर ने अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. लेकिन ट्विटर यूजर्स ने पोस्ट को सवालों और अटकलों से भर दिया कि उन्होंने रणवीर को ब्लॉक क्यों किया होगा.


‘शेम’ में साथ काम कर चुके हैं रणवीर और स्वरा

बता दें कि, रणवीर शौरी ने पहले स्वरा भास्कर के साथ शेम में काम किया जो एक शॉर्ट फिल्म थी, जो जनवरी 2019 में YouTube पर रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में साइरस साहूकार, सीमा पाहवा और सयानी गुप्ता ने भी अभिनय किया था. स्वरा ने एक हाउसकीपिंग स्टाफ फैनी की कहानी बताई था जिसने रणवीर द्वारा निभाए गए एक होटल के मेहमान के खिलाफ बदला लेने की साजिश रचती है, जब उसे ड्यूटी के दौरान गलती से निकाल दिया गया था.

Also Read: कियारा आडवाणी के स्पीड डायल लिस्ट में इस शख्स का नाम है शामिल, वरुण धवन ने किया खुलासा
रणवीर शौरी की आनेवाली फिल्में

वहीं रणवीर शौरी को आखिरी बार सस्पेंस ड्रामा फिल्म 420 आईपीसी में देखा गया था, जिसका प्रीमियर दिसंबर 2021 में ZEE5 पर हुआ था. इसके अलावा वो मुंबईकर में नजर आयेंगे, जो संतोष सिवन की एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. यह तमिल फिल्म माननगरम की रीमेक है. फिल्म में विक्रांत मैसी भी हैं. यह विजय सेतुपति की हिंदी फिल्म की शुरुआत होगी. साथ ही रणवीर, सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ टाइगर 3 में भी दिखेंगे.

‘जहां चार यार’ में दिखेंगी स्वरा भास्कर

गौरतलब है कि, स्वरा भास्कर फिल्म समारोहों में अपनी शॉर्ट फिल्म शीर कोरमा की स्क्रीनिंग में हिस्सा लेती रही हैं. फ़राज़ आरिफ अंसारी द्वारा निर्देशित LGBTQ रोमांस ड्रामा में शबाना आज़मी और दिव्या दत्ता भी हैं. वहीं उनकी आनेवाली फिल्म जहां चार यार भी है. इसमें उनके अलावा मेहर विज, शिखा तलसानिया और पूजा चोपड़ा भी मुख्य भूमिका में हैं.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें