7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News : झारखंड के हजारीबाग के 38 स्कूलों को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार, शिक्षकों को मिला सम्मान

Jharkhand News : झारखंड के हजारीबाग में स्वच्छ विद्यालय, स्वस्थ बच्चे जिला स्तरीय विद्यालय पुरस्कार के तहत 38 स्कूलों को अवार्ड मिला है. इसे लेकर शहर के जिला स्कूल सभागार में यूनिसेफ की ओर से जिला स्तरीय विद्यालय पुरस्कार सह सम्मान समारोह आयोजित कर चयनित स्कूल के शिक्षकों को सम्मानित किया गया.

Jharkhand News : झारखंड के हजारीबाग में स्वच्छ विद्यालय, स्वस्थ बच्चे जिला स्तरीय विद्यालय पुरस्कार 2021-22 के तहत 38 स्कूलों को अवार्ड मिला है. इसे लेकर शहर के जिला स्कूल सभागार में यूनिसेफ की ओर से जिला स्तरीय विद्यालय पुरस्कार सह सम्मान समारोह आयोजित कर चयनित स्कूल के प्रधानाध्यापक, सहयोगी शिक्षक एवं कस्तूरबा के वार्डन को सम्मानित किया गया. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु बाला खलखो एवं यूनिसेफ के झारखंड राज्य समन्वयक गौरव वर्मा ने सभी को अवार्ड दिया. इंदु बाला खलखो ने कहा कि स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार प्राप्त करने वाले स्कूलों से बाकी स्कूल प्रबंधन को सीख लेने की आवश्यकता है. उन्होंने सभी के जीवन में बेहतरी के लिए सभी क्षेत्रों में स्वच्छता को जरूरी बताया है.

स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार प्राप्त करने वाले स्कूल

हजारीबाग जिले में सरकारी कक्षा एक से बारहवीं तक लगभग 18 सौ से अधिक स्कूल हैं. इसमें जिला स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार प्राप्त करने वाले 38 स्कूलों में उर्दू मध्य विद्यालय मंडई, बिहारी बालिका उच्च विद्यालय, मध्य विद्यालय सिंहपुर चौपारण, उत्क्रमित मध्य विद्यालय निरी केरेडारी, उत्क्रमित उर्दू मध्य विद्यालय हरीना कटकमसांडी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय खरना विष्णुगढ़, उत्क्रमित उच्च विद्यालय विष्णुगढ़, उत्क्रमित उच्च विद्यालय धर्मपुर टाटीझरिया, उत्क्रमित उच्च विद्यालय नावाडीह पदमा, कन्या मध्य विद्यालय संत रॉबर्ट, कैंब्रियन पब्लिक स्कूल, समर्थ आवासीय विद्यालय, ज्ञानोदय सेंट्रल स्कूल, न्यू चिल्ड्रन एकेडमी, माउंट कार्मेल स्कूल हरणगंज, केबी उच्च विद्यालय, केडी चिल्ड्रेन एकेडमी उच्च विद्यालय, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, संत रॉबर्ट उच्च विद्यालय, यदुनाथ कन्या उच्च विद्यालय, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मालवीय मार्ग, प्राथमिक विद्यालय रंगामाटी विष्णुगढ़, मध्य विद्यालय पदमा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कागूकुरहा पदमा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कवालू दारू, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सांढ़ बड़कागांव, कन्या मध्य विद्यालय बड़कागांव, प्राथमिक विद्यालय सोनपुरा पदमा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पेलावल हिंदी, बालक मध्य विद्यालय संत रॉबर्ट, मध्य विद्यालय बलसगरा डाडी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोदवे केरेडारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय दोराहा इचाक, झारखंड आवासीय विद्यालय दारू, उत्क्रमित कन्या उच्च विद्यालय बेलकप्पी बरकट्ठा, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय केरेडारी, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय विष्णुगढ़, उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुटीपीसी पदमा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय शिवाडीह बड़कागांव एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय देवकुली इचाक शामिल हैं. सभी स्कूल के प्रधानाध्यापक, प्रभारी, एवं वार्डेन को अवार्ड मिला है.

Also Read: Jharkhand News : महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, राजभवन पहुंच Modi सरकार पर निशाना, कई हिरासत में

नेशनल लेवल पर स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार लेना मिशन

ओवरऑल आठ राष्ट्रीय स्तर पर स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार में कटकमसांडी प्रखंड के उत्क्रमित उर्दू प्राथमिक विद्यालय हरीना शामिल हुआ है. प्रधानाध्यापक जावेद अहमद ने बताया कि अंत में मामूली नंबर से पीछे रह गये हैं. उन्होंने कहा कि नेशनल लेवल पर स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार लेना मिशन है. स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए अलग-अलग 39 मानकों पर खरा उतरने के बाद 38 स्कूल चयनित हुए हैं. इसमें विद्यालय की साफ-सफाई, रंग-रोगन, शौचालय की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल की सुविधा, विद्यार्थियों की सभी विषयों में पढ़ाई, शिक्षक एवं विद्यार्थियों में अनुशासन, शिक्षकों के समय पर स्कूल आने जाने, विद्यार्थियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता अन्य महत्वपूर्ण मानक शामिल हैं.

Also Read: झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो सड़क हादसे में बाल-बाल बचे, एस्कॉर्ट वाहन ट्रक से टकराया, 4 घायल

रिपोर्ट : आरिफ, हजारीबाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें