10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सनी देओल और अमीषा पटेल ने शुरू की ‘Gadar 2’ की शूटिंग, सामने आई तारा सिंह और सकीना की पहली तसवीर

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और अमीषा पटेल ने अपनी आनेवाली फिल्म गदर 2 की शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म की शूटिंग हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में हो रही है.

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) ने अपनी आनेवाली फिल्म गदर 2 (Gadar 2 shooting) की शूटिंग शुरू कर दी है. फिल्म की शूटिंग हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में हो रही है. दोनों अपने प्रसिद्ध किरदार तारा सिंह और सकीना के गेटअप में नजर आ रहे हैं. अमीषा पटेल ने खुद शूटिंग के सेट की तसवीरें शेयर की है जो वाकई उनके प्रशंसकों के लिए तोहफा है.

अमीषा पटेल ने शेयर किया पोस्ट

गदर 2 की ऑफिशियल अनाउंसमेंट के बाद अमीषा पटेल ने अपनी फिल्म के मुहूर्त से एक तसवीर शेयर की है. तसवीरों में अमीषा जहां मस्टर्ड येलो कलर के सलवार-सूट और सिर पर दुपट्टा ढके हुए नजर आ रही हैं, वहीं सनी देओल मैरून कुर्ता, सफेद पायजामा और पगड़ी में दिख रहे हैं. अमीषा पटेल ने अपनी पोस्ट को कैप्शन दिया, “गदर 2 मुहूर्त शॉट, जनरल सुरेंदर सिंह भी इस अवसर पर मौजूद रहे.”

ऐसी होगी ‘गदर 2’ की कहानी

साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म गदर जहां 1947 में भारत के बंटवारे के दर्द को बयां करती हैं, वहीं इसका सीक्वल भारत-पाकिस्तान के एंगल से आगे बढ़ेगा. एक करीबी एक सूत्र ने 2019 में एक इंटरव्यू में पीटीआई को बताया था, “हम 15 साल से गदर सीक्वल पर काम कर रहे हैं. गदर तारा (सनी देओल), सकीना (अमीषा पटेल) और जीत (उनके बेटे) की कहानी दिखाएगी. कहानी भारत-पाकिस्तान के एंगल से आगे बढ़ेगी. इसके बिना गदर अधूरी है.”

फैंस ने किया स्वागत

गदर 2 की इन तसवीरों के सामने आने के बाद लोग लगातार इसपर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, मैं निकला गदर 2 देखने एक मोड़ आया पुराने दिन वापस लौट आया. एक और यूजर ने लिखा, मैं इस फिल्म के लिए बहुत एक्साइटिड हूं. पुरानी स्टारकास्ट वापस आ गई. वहीं फैंस यह भी जानने के लिए बेताब दिख रहे हैं कि सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे का किरदार कौन निभानेवाला है.

Also Read: Sanya Malhotra का पिछले साल हुआ था ब्रेकअप, अब बताया किस वजह से रिश्ते में आ गई थी दूरी

गदर 2 की रिलीज डेट

बता दें कि गदर 2 का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया था. पुरानी फिल्म का निर्देशन भी इन्होंने ही किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गदर 2 साल 2022 में रिलीज होगी. फिल्म की कहानी शक्तिमान लिखेंगे, वहीं इसके म्यूजिक कंपोजर मिथुन हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel