15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रीनिवास रामानुज टैलेंट सर्च टेस्ट : मेंटर्स एडुसर्व के छात्र बने तीसरा स्टेट टॉपर और चार जिला टॉपर

सफल विद्यार्थियों में प्रतीक राज सहरसा में, सौरभ कुमार वैशाली में, राहुल राज नवादा में जबकि सचिन कुमार पटना में जिला टॉपर बने. पटना में रोहित कुमार जबकि नवादा में रोशन राज सेकेंड टॉपर रहे. इसके अलावा स्नेहिल राज पटना जिला में तीसरा रैंक हासिल किया.

पटना : बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी की ओर से आयोजित ‘श्रीनिवास रामानुज टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथेमेटिक्स’ में मेंटर्स एडुसर्व के छात्रों का शानदार प्रदर्शन रहा. इस परीक्षा में मेंटर्स एडुसर्व का छात्र आदर्श तीसरा स्टेट टॉपर बना. आदर्श गोपालगंज का निवासी है. वहीं, संस्थान के छात्र पटना सहित चार जिलों के भी टॉपर बने हैं. दो छात्र सेकेंड टॉपर बने, जबकि दो छात्र रैंक तीन हासिल करने में सफल रहे. ये सभी छात्र मेंटर्स एडुसर्व के पटना सेंटर के रेगुलर क्लासरूम का हिस्सा हैं. इस परीक्षा में राजधानी पटना में सभी पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर मेंटर्स एडुसर्व के विद्यार्थियों का कब्जा रहा.

सफल विद्यार्थियों में प्रतीक राज सहरसा में, सौरभ कुमार वैशाली में, राहुल राज नवादा में जबकि सचिन कुमार पटना में जिला टॉपर बने. पटना में रोहित कुमार जबकि नवादा में रोशन राज सेकेंड टॉपर रहे. इसके अलावा स्नेहिल राज पटना जिला में तीसरा रैंक हासिल किया.

विज्ञान भवन में इन सबको सम्मानित किया गया. वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने आदर्श को लैपटॉप, मेडल और प्रशस्ति पत्र दिया गया. वहीं अन्य विद्यार्थियों को कैश रिवार्ड, मैडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया.

Also Read: JEE Advanced 2022: टॉपर्स को बड़ा तोहफा,जेईई एडवांस में 100 रैंक के छात्रों को मिलेगा स्पेशल स्कॉलरशिप

मेंटर्स एडुसर्व के निदेशक आनंद कुमार जायसवाल ने छात्रों की इस शानदार सफलता पर सभी को बधाई दी. साथ ही भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि बड़े लक्ष्य को प्राप्त करने का यह एक पड़ाव है. इस परीक्षा की सफलता छात्रों को आगे और कड़ी प्रतिस्पर्धा के लिए प्रेरित करेगी. यह मेंटर्स एडुसर्व की सुनियोजित तैयारी और छात्रों की मेहनत का परिणाम है.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel