19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kisan Diwas 2021: आधुनिक तकनीक से स्ट्रॉबेरी की खेती से कैसे बदली खूंटी के किसान दंपती की जिंदगी

Kisan Diwas 2021: मीरा देवी और उनके पति रूपचंद महतो आधुनिक तकनीक से खेती कर रहे हैं. पीला तरबूज की खेती की तैयारी कर रहे हैं. इसके साथ-साथ ये अन्य फसलों की भी खेती करते हैं. इससे इनकी जिंदगी बदल गयी है.

Kisan Diwas 2021: झारखंड में वक्त के साथ किसान भी खेती में प्रयोग करने लगे हैं. खेती से ज्यादा आमदनी के लिए किसान नये-नये प्रयोग कर रहे हैं. ऐसा ही प्रयोग खूंटी जिले के एरेंडा गांव की मीरा देवी और उनके पति रूपचंद महतो ने किया है. उन्होंने पारंपरिक खेती के साथ-साथ इस वर्ष स्ट्रॉबेरी की खेती (Strawberry cultivation ) की है. 200 रुपये किलो की दर से बेच भी चुके हैं. पीला तरबूज की खेती की तैयारी कर रहे हैं. इसके साथ-साथ ये अन्य फसलों की भी खेती करते हैं. आत्मा परियोजना उपनिदेशक अमरेश कुमार ने कहा कि जिले में स्ट्रॉबेरी के लिए अनुकूल माहौल है.

खूंटी जिले के एरेंडा गांव की मीरा देवी और उनके पति रूपचंद महतो आधुनिक तकनीक से खेती कर रहे हैं. इन्होंने पारंपरिक खेती के साथ-साथ इस वर्ष स्ट्रॉबेरी की खेती की है. गांव में ही लीज पर जमीन लेकर उन्होंने जेएसएलपीएस के सहयोग लगभग 500 पौधे लगाये हैं. जिसमें से एक फसल निकल भी गयी है. इसे 200 रुपये किलो की दर से बेच चुके हैं. अब वे दूसरी खेप बेचने की तैयारी में है. एरेंडा और आसपास के क्षेत्र में स्ट्रॉबेरी की खेती करने की पहल की है.

Also Read: 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद प्रभुदान हेमरोम का परिवार है उपेक्षित, इंदिरा गांधी ने दिया था संवेदना पत्र

किसान रूपचंद महतो ने बताया कि क्षेत्र के लिए स्ट्रॉबेरी नयी फसल है. अच्छी पैदावार भी हो रही है. अब वे हर वर्ष स्ट्रॉबेरी की खेती करेंगे. अपने खेतों में उन्होंने मटर, फूलगोभी, आलू और सरसों की भी खेती है. अब पीला तरबूज की खेती की तैयारी भी कर रहे हैं. इसके अलावा शिमला मिर्च, करेला, खीरा आदि की भी खेती करेंगे. आत्मा परियोजना उप निदेशक अमरेश कुमार ने कहा कि जिले में स्ट्रॉबेरी के लिए अनुकूल माहौल है. जेएसएलपीएस के डीपीएम शैलेश रंजन ने बताया कि जिले में स्ट्रॉबेरी की खेती की शुरुआत की गयी है.

Also Read: Jharkhand News: दोस्त ने हत्या कर शव के किए छह टुकड़े, पोस्टमार्टम करनेवाले डॉक्टर सहमे, आरोपी अविनाश गिरफ्तार

रिपोर्ट: चंदन कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें