21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्नीचर की दुकान के पीछे चल रहा था अवैध हथियारों का कारखाना, STF और बिहार पुलिस ने किया भंडाफोड़, दाे गिरफ्तार

फैक्ट्री से न सिर्फ देशी बंदूकें, बल्कि बड़ी संख्या में अत्याधुनिक पिस्तौलें भी बरामद की गईं. वहां से मुंगेर के दो मजदूरों को गिरफ्तार किया गया है. लेकिन दुकान मालिक मुकेश फरार है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या कोलकाता में किसी घटना काे अंजाम देने का प्रयास तो नहीं किया जा रहा था .

कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और बिहार पुलिस (Bihar police) ने बिहार के गया में अवैध हथियार फैक्ट्री में छापेमारी अभियान चलाया. सूत्रों से मिली जानकारी के बाद कलकत्ता पुलिस, एसटीएफ और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार को बौद्ध गया में एक फर्नीचर दुकान पर छापेमारी की. सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस को दुकान के पीछे अवैध हथियारों का गोदाम मिला है. इस घटना में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है लेकिन दुकान का मालिक फिलहाल फरार है.


फर्नीचर की दुकान के पीछे चल रहा था अवैध हथियारों का कारखाना

पुलिस सूत्रों के मुताबिक मुकेश कुमार उस फर्नीचर दुकान का मालिक है जिसके पीछे हथियार फैक्ट्री चल रही थी. हाल ही में पश्चिम बंगाल में ऐसी कई हत्याएं और डकैतियां हुई हैं और इन घटनाओं से कहीं न कहीं बिहार और झारखंड को भी जोड़ा गया है. हथियार तस्करी के मामले में पुलिस के पास कई जानकारियां आ रही थीं. कोलकाता पुलिस को जांच के दौरान इस फर्नीचर दुकान की लोकेशन बौद्ध गया में मिली. इसके बाद उन्होंने बिहार पुलिस से संपर्क किया.

Also Read: बंगाल के कानून मंत्री मलय घटक को कलकत्ता हाईकोर्ट ने तलब किया, भागे-दौड़े पहुंचे ममता बनर्जी कैबिनेट के मंत्री
कोलकाता और बिहार पुलिस की टीम ने चलाया बोधगया 

गुरुवार को कोलकाता और बिहार पुलिस की एक टीम बोधगया  के गारंगनगर स्थित फर्नीचर दुकान में सर्च ऑपरेशन पर निकली थी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक दुकान के पीछे अवैध हथियार बनाये जा रहे थे. तमंचे व बंदूकें बनाने के ढेर सारे उपकरण, खराद, पीसने, काटने की मशीनें बरामद हुई हैं. उस फैक्ट्री से न सिर्फ देशी बंदूकें, बल्कि बड़ी संख्या में अत्याधुनिक पिस्तौलें भी बरामद की गईं. वहां से मुंगेर के दो मजदूरों को गिरफ्तार किया गया है. लेकिन दुकान मालिक मुकेश फरार है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या कोलकाता में किसी घटना काे अंजाम देने का प्रयास तो नहीं ना किया जा रहा था .

Also Read: अभिषेक बनर्जी के राजभवन अभियान के दिन खाद्य मंत्री के घर पर ईडी की छापेमारी,अन्य 12 जगहों पर तलाशी अभियान जारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें