10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

SSC CHSL 2023: 12वीं के बाद सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर

SSC CHSL 2023: कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल 2023) परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस परीक्षा के माध्यम से विभिन्न सरकारी विभागों में लोअर डिवीजन क्लर्क, जूनियर सेकेट्रिएट असिस्टेंट एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर के लगभग 1600 पदों पर नियुक्ति की जायेगी.

SSC CHSL 2023: कर्मचारी चयन आयोग ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल 2023) परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस परीक्षा के माध्यम से विभिन्न सरकारी विभागों में लोअर डिवीजन क्लर्क, जूनियर सेकेट्रिएट असिस्टेंट एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर के लगभग 1600 पदों पर नियुक्ति की जायेगी. आप अगर बारहवीं के बाद सरकारी नौकरी से जुड़ने की ख्वाहिश रखते हैं, तो इस परीक्षा के जरिये आगे कदम बढ़ा सकते हैं…

बारहवीं के बाद सरकारी नौकरी से जुड़ने की तैयारी कर रहे छात्रों को कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) परीक्षा में शामिल होने का अवसर प्रदान कर रहा है. यह प्रतियोगी परीक्षा छात्रों के लिए भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/ विभागों, सरकारी कार्यालयों, संवैधानिक निकाय/ सांविधिक निकाय/ न्यायाधिकरण आदि में ग्रुप-सी के तहत आनेवाले डाटा एंट्री ऑपरेटर, लोअर डिवीजनल क्लर्क व जूनियर सेकेट्रिएट असिस्टेंट पदों पर नियुक्ति के द्वार खोलेगी. जानें आप एसएससी-सीएचएसएल 2023 के लिए कैसे कर सकते हैं आवेदन…

आप दे सकते हैं यह परीक्षा

भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (सीएंडएजी), उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय और संस्कृति मंत्रालय में डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीइओ) पद के लिए गणित विषय के साथ साइंस स्ट्रीम से बारहवीं पास करनेवाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. लोअर डिवीजन क्लर्क/ जूनियर सेकेट्रिएट असिस्टेंट पद के लिए मान्यताप्राप्त बोर्ड से किसी भी विषय में बारहवीं पास करनेवाले छात्र आवेदन के पात्र हैं. ऐसे छात्र, जिन्होंने इसी वर्ष 12वीं की परीक्षा दी है और परिणाम का इंतजार कर रहे हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं. हालांकि उनके पास कटऑफ तिथि यानी 1 अगस्त, 2023 को या उससे पहले आवश्यक योग्यता होनी चाहिए.

आयु सीमा

आवेदक की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए यानी अभ्यर्थी का जन्म 2 अगस्त, 1996 से पहले और 1 अगस्त, 2005 के बाद न हुआ हो. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में सरकारी नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी. इस बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.

वेतनमान

लोअर डिवीजन क्लर्क/जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट को पे लेवल-2 के अनुसार 19,900-63,200 रुपये, डाटा एंट्री ऑपरेटर को पे लेवल-4 के अनुसार 25,500-81,100 रुपये और लेवल-5 के अनुसार 29,200-92,300 रुपये और डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड ए को लेवल-4 के अनुसार 25,500-81,100 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे.

लगभग 1600 पदों पर होगी भर्ती

ऐसे करें आवेदन : एसएससी सीएचएसएल 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करें.

कुल पद : तकरीबन 1600.

अंतिम तिथि : 8 जून, 2023.

आवेदन शुल्क

सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये देने होंगे. आरक्षित श्रेणी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गयी है.

परीक्षा केंद्र

बिहार के लिए परीक्षा केंद्र भागलपुर, मुजफ्फरपुर, पटना, पूर्णिया में होंगे, जो रीजनल डायरेक्टर (सीआर), कर्मचारी चयन आयोग, 34-ए, महात्मा गांधी मार्ग, सिविल लाइंस, केंद्रीय सदन, प्रयागराज के तहत आयेंगे. वहीं झारखंड के परीक्षा केंद्र रांची, धनबाद, जमशेदपुर में होंगे, जो रीजनल डायरेक्टर (इआर), कर्मचारी चयन आयोग, 1 सेंट एमएसओ बिल्डिंग, (8वीं मंजिल), 234/4, आचार्य जगदीश चंद्र, बोस रोड, कोलकाता, पश्चिम बंगाल के अंतर्गत आयेंगे. अन्य सेंटर्स की जानकारी अधिसूचना से प्राप्त करें.

विवरण देखें : https://ssc.nic.in/SSCFileServer/Portal Management/UploadedF iles/Notice_chsl_09052023.pdf

टियर-1 की परीक्षा अगस्त में

एसएससी सीएचएसएल 2023, कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी, जिसे दो टियर में आयोजित किया जायेगा. टियर-1 में 200 अंक के कुल 100 ऑब्जेक्टिव टाइप, मल्टीपल च्वाइस के प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रश्नपत्र इंग्लिश लैंग्वेज (बेसिक नॉलेज), जनरल इंटेलिजेंस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (बेसिक अर्थमेटिक स्किल) एवं जनरल अवेयरनेस के प्रश्नों पर आधारित होगा. प्रत्येक विषय से 25 प्रश्न पूछे जायेंगे. पूरे प्रश्नपत्र को हल करने के लिए अभ्यर्थी को 1 घंटे का समय दिया जायेगा. प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी. टियर-1 की परीक्षा अगस्त, 2023 में होगी, जिसमें सफल अभ्यर्थियों को टियर-2 में शामिल होने का मौका दिया जायेगा.

एसएससी सीएचएसएल टियर-2 में दो सेशन होंगे. सेशन-I के तीन सेक्शन-I, II और III होंगे. सेक्शन-I के दो मॉड्यूल होंगे. मॉड्यूल-I मैथमेटिकल एबिलिटी और मॉड्यूल-II रीजनिंग एवं जनरल इंटेलिजेंस का होगा. सेक्शन-II का मॉड्यूल-1 इंग्लिश लैंग्वेज एवं कॉम्प्रिहेंशन और मॉड्यूल-II जनरल अवेयरनेस, सेक्शन-III का मॉड्यूल-I कंप्यूटर नॉलेज का होगा. सेशन-II के सेक्शन-III का मॉड्यूल-II स्किल टेस्ट/टाइपिंग टेस्ट का होगा. टियर-II में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक की कटौती का प्रावधान है. परीक्षा के पैटर्न व सिलेबस की विस्तृत जानकारी दिये गये लिंक से प्राप्त करें.

विशेष रणनीति के साथ करें तैयारी

  • एसएससी सीएचएसएल 2023 में अच्छा स्कोर करने के लिए सबसे पहले पाठ्यक्रम व परीक्षा के पैटर्न को बारीकी से समझें.

  • एक प्रभावी स्टडी प्लान बनाएं और उसका सख्ती से पालन करें.

  • कठिन विषयों की तैयारी को अधिक समय दें.

  • इंटरनेट की मदद से पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों को डाउनलोड करें और बेहतर तैयारी के लिए उन्हें हल करें.

  • नियमित तौर पर मॉक टेस्ट दें.

Prachi Khare
Prachi Khare
Sr. copy-writer. Working in print media since 15 years. like to write on education, healthcare, lifestyle, fashion and film with the ability of produce, proofread, analyze, edit content and develop quality material.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel