22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lionel Messi Birthday: फैक्ट्री वर्कर का बेटा कैसे बना वर्ल्ड चैंपियन, जानें पूरी कहानी

Lionel Messi Birthday: अर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. मेसी 11 साल की उम्र में बौनेपन का शिकार हो गए थे. हालत इतनी गंभीर थी कि इलाज के लिए पैसे नहीं थे. यहां जानिए मेसी ने कैसे फुटबॉल की दुनिया पर अपना सिक्का जमाया.

Undefined
Lionel messi birthday: फैक्ट्री वर्कर का बेटा कैसे बना वर्ल्ड चैंपियन, जानें पूरी कहानी 13

Happy Birthday Lionel Messi: फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीतने वाले अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के कप्तान लियनल मेसी आज (24 जून 2023) को 36 साल के हो गए. वह इस जन्मदिन को पहली बार मौजूदा विश्व चैंपियन के रूप में मनाएंगे. अर्जेंटीना के महान क्रांतिकारी नेता चे ग्वेरा के शहर रोजारियो में 24 जून 1987 को जन्मे मेसी के फुटबॉलर बनने की कहानी काफी रोचक है. जिन्हें आज सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में एक माना जाता है.

Undefined
Lionel messi birthday: फैक्ट्री वर्कर का बेटा कैसे बना वर्ल्ड चैंपियन, जानें पूरी कहानी 14

Lionel Andrés Messi यानी लियोनल मेसी के परिवार की हालत उतनी अच्छी नहीं थी. उनके पिता कारखाने में काम करते थे और मां सफाई का काम करती थीं. हालांकि, फुटबॉल का माहौल घर में था क्योंकि पिता भी एक क्लब को कोचिंग देते थे. ऐसे में मेसी खुद 5 साल की उम्र में एक क्लब के साथ जुड़ गए, जहां उन्होंने इस खेल के बेसिक्स को सीखा. 8 साल की उम्र में मेसी ने अपना क्लब चेंज किया और न्यूवैल ओल्ड बॉयज क्लब से जुड़े.

Undefined
Lionel messi birthday: फैक्ट्री वर्कर का बेटा कैसे बना वर्ल्ड चैंपियन, जानें पूरी कहानी 15

11 साल की उम्र में लियोनेल मेसी को एक बीमारी का पता चला, जिसका नाम ग्रोथ हार्मोन डेफिसिएंसी था. इस बीमारी का असर अगर मेसी पर होता तो शायद दुनिया एक शानदार फुटबॉलर से मिल नहीं पाती. इस बीमारी में किसी भी शख्स की प्रगति रूक जाती है, 11 साल की उम्र में अगर मेसी इसकी चपेट में आते तो वह बौने रह जाते. तब परिवार के पास इतना पैसा भी नहीं था कि इसका खर्चा उठा सके.

Undefined
Lionel messi birthday: फैक्ट्री वर्कर का बेटा कैसे बना वर्ल्ड चैंपियन, जानें पूरी कहानी 16

इस बीच लियोनेल मेसी की बतौर फुटबॉलर ग्रोथ जारी थी, रिवर प्लेट ने मेसी को अपने साथ रखने की बात कही. लेकिन वह मेसी की दवाइयों का खर्च नहीं उठा सकता था, इस बीच मेसी की किस्मत बदली. फुटबॉल क्लब बार्सिलोना उस वक्त छोटे बच्चों पर नजर रख रहा था, जो फुटबॉल में कमाल कर रहे थे. टैलेंट हंट के तहत छोटे शहरों, स्कूल, कॉलेज और अलग-अलग क्लब में ऐसा किया जाता है.lionel messi

Undefined
Lionel messi birthday: फैक्ट्री वर्कर का बेटा कैसे बना वर्ल्ड चैंपियन, जानें पूरी कहानी 17

जब मेसी 13 साल के थे तब बार्सिलोना की नजरों में आए. दरअसल, बार्सिलोना फुटबॉल क्लब प्रतिभावान खिलाड़ियों के लिए ‘टैलेंट हंट प्रोग्राम’ चला रहा था. तभी मेसी के पिता को कहीं से इस बात की खबर लगी और उन्होंने बार्सिलोना एफसी से संपर्क किया. फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के स्पोर्टिंग निदेशक कार्लेस रेक्सैक ने मेसी की प्रतिभा के चर्चे सुन रखे थे.

Undefined
Lionel messi birthday: फैक्ट्री वर्कर का बेटा कैसे बना वर्ल्ड चैंपियन, जानें पूरी कहानी 18

उन्होंने लियोनेल मेसी के साथ इस शर्त पर कॉन्ट्रैक्ट साइन किया कि वह अपने परिवार के साथ स्पेन में ही आकर रहेंगे. सबसे खास बात यह रही कि मेसी के साथ करार साइन करते वक्त जब कार्लेस रेक्सैक को आस-पास कोई कागज नहीं मिला, तो उन्होंने मेसी से नैपकिन पर ही कॉन्ट्रैक्ट साइन करवा लिया और उसके बाद जो हुआ वह इतिहास है. 

Undefined
Lionel messi birthday: फैक्ट्री वर्कर का बेटा कैसे बना वर्ल्ड चैंपियन, जानें पूरी कहानी 19

मेसी को बार्सिलोना क्लब से बहुत प्यार है. वह 2004 से 2021 तक इस टीम के साथ खेले. 2021 में भी क्लब नहीं छोड़ना चाहते थे, लेकिन अंत समय में जब बार्सिलोना आर्थिक रूप से कोई रास्ता नहीं निकाल पाया तो मेसी को रोते हुए क्लब से बाहर जाना पड़ा. मेसी ने बार्सिलोना के लिए रिकॉर्ड का अंबार लगा दिया. उन्होंने 778 मैच में 672 गोल दागे.

Undefined
Lionel messi birthday: फैक्ट्री वर्कर का बेटा कैसे बना वर्ल्ड चैंपियन, जानें पूरी कहानी 20

मेसी ने सात बार बलोन डिओर, बार्सिलोना के साथ 34 प्रमुख ट्रॉफियां जीतीं, लेकिन उनके दिल में अंतरराष्ट्रीय खिताब नहीं जीतने की टिस थी. अर्जेंटीना के लिए मेसी ने 2004 में डेब्यू किया था. 2021 तक टीम के लिए खेलते हुए उन्हें 17 साल हो गए थे. वह इस दौरान चार बार विश्व कप और पांच कोपा अमेरिका टूर्नामेंट में हार चुके थे. इनमें 2014 विश्व कप का फाइनल शामिल है.

Undefined
Lionel messi birthday: फैक्ट्री वर्कर का बेटा कैसे बना वर्ल्ड चैंपियन, जानें पूरी कहानी 21

तब मेसी ने अपनी कप्तानी में टीम को फाइनल तक तो पहुंचाया, लेकिन वह जर्मनी को नहीं हरा पाए थे. मेसी टूर्नामेंट के बेस्ट प्लेयर चुने गए थे, लेकिन खिताब उनसे दूर रह गया था. वहीं, दक्षिण अमेरिका के प्रतिष्ठित टूर्नामेंट कोपा अमेरिका में वह तीन फाइनल 2021 से पहले हार चुके थे. 2016 के बाद तो उन्होंने संन्यास भी ले लिया था, लेकिन फैंस और राष्ट्रपति के कहने पर वापस लौट आए.

Undefined
Lionel messi birthday: फैक्ट्री वर्कर का बेटा कैसे बना वर्ल्ड चैंपियन, जानें पूरी कहानी 22

2021 में कोपा अमेरिका टूर्नामेंट से पहले मेसी की झोली में एक भी अंतरराष्ट्रीय खिताब नहीं था. उन्हें सिर्फ क्लब का दिग्गज कहा जाने लगा था. मेसी की किस्मत अचानक बदल गई. 2021 में उनकी कप्तानी में अर्जेंटीना की टीम पहली बार कोपा अमेरिका जीती. अर्जेंटीना 1993 के बाद इस खिताब को जीता था.

Undefined
Lionel messi birthday: फैक्ट्री वर्कर का बेटा कैसे बना वर्ल्ड चैंपियन, जानें पूरी कहानी 23

इसके बाद 2022 में दो महादेशों की बेस्ट टीम के बीच मैच हुआ. उसे फिनालिसिमा कहा जाता है. दक्षिण अमेरिका की बेस्ट टीम अर्जेंटीना और यूरोप की बेस्ट टीम इटली आमने-सामने हुई. लंदन के वेम्बेले स्टेडियम में अर्जेंटीना ने फिर से धमाकेदार प्रदर्शन किया और दो साल में दूसरा खिताब जीता लिया. इसके बाद बारी थी सबसे बड़े टूर्नामेंट विश्व कप की. उसी साल नवंबर-दिसंबर में कतर में आयोजित विश्व कप को अर्जेंटीना ने जीत लिया. मेसी फिर से विश्व स्तर पर चमके. वह टूर्नामेंट के बेस्ट खिलाड़ी चुने गए. उनका करियर कंप्लीट हो गया. उन्होंने दुनिया जीत ली थी.

Undefined
Lionel messi birthday: फैक्ट्री वर्कर का बेटा कैसे बना वर्ल्ड चैंपियन, जानें पूरी कहानी 24

2021 में बार्सिलोना क्लब से निकलने के बाद वह फ्रांस के क्लब पेरिस सेंट जर्मेन के साथ जुड़े. दो साल वहां रहने के बाद उन्होंने क्लब को अलविदा कह दिया है. उन्होंने खुद कहा कि वह अमेरिका में खेलेंगे. वहां मेजर सॉकर लीग की टीम इंटर मियामी से करार करने वाले हैं. बता दें कि अमेरिका में ही अगले तीन बड़े टूर्नामेंट होने वाले हैं. 2024 में कोपा अमेरिका, 2025 में क्लब विश्व कप और 2026 में फुटबॉल विश्व कप. फैंस को अमेरिका में भी मेसी की जादूगरी का इंतजार है.

Also Read: World Cup Qualifiers 2023 Points Table: ओमान को हराकर श्रीलंका पहुंची टॉप पर, टूर्नामेंट से बाहर हुई ये टीम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें