33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

मतुआ मेला के लिए काठगोदाम, बनगांव और लुमडिंग से ठाकुरनगर तक के लिए स्पेशल ट्रेन

ट्रेन के परिचालन को लेकर राजनीतिक माहौल में चर्चा है कि अगले वर्ष होने जा रहे लोकसभा चुनाव के चलते केंद्र सरकार ट्रेन चलाकर मतुआ वोटरों को साधने का प्रयास कर रही है.

मधु कृष्ण एकादशी पर हर वर्ष की भांति ठाकुरनगर में आयोजित होनेवाले मतुआ धर्म के संस्थापक हरिचंद टैगोर की जयंती पर मतुआ मेला का आयोजन होनेवाला है. इस दौरान ठाकुरनगर में आयोजित मेले में जुटने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. पूर्व रेलवे द्वारा कोलकाता के अलावा अन्य राज्यों से भी ट्रेनें चलाने की व्यवस्था की गयी है. पहली स्पेशल ट्रेन 05030 काठगोदाम-ठाकुरनगर स्पेशल ट्रेन गुरुवार को सुबह 10 बजे काठगोदाम स्टेशन से रवाना हुई.

यह ट्रेन शुक्रवार को शाम सात बजे ठाकुरनगर स्टेशन पहुंचेगी. डाउन ट्रेन 05029 ठाकुरनगर-काठगोदाम स्पेशल ट्रेन सोमवार को दोपहर 12.30 बजे ठाकुरनगर स्टेशन से रवाना होगी. उक्त ट्रेन का ठहराव कोलकाता, डानकुनी, बर्दवान, बोलपुर, रामपुरहाट, मालदा स्टेशन पर होगा. यह ट्रेन वाया बिहार के कटिहार स्टेशन होते हुए गंतव्य स्टेशन पहुंचेगी.

इसी तरह से दूसरी ट्रेन ठाकुरनगर, बनगांव और बारासात क्षेत्र के मतुआ श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूर्व रेलवे ठाकुरनगर और जगदलपुर के बीच एक जोड़ी विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. 18 मार्च को 08513 जगदलपुर-ठाकुरनगर स्पेशल ट्रेन जगदलपुर स्टेशन से सुबह 8 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह सात बजे ठाकुरनगर स्टेशन पहुंचेगी. डाउन ट्रेन 21 मार्च सुबह 5 बजे ठाकुरनगर स्पेशन से प्रस्थान करेगी.

तीसरी स्पेशल ट्रेन बनगांव से लुमडिंग के बीच चलेगी. एक जोड़ी लुमडिंग-बनगांव स्पेशल ट्रेन चलेगी. 05604 लुमडिंग-बनगांव स्पेशल ट्रेन 17 मार्च को सुबह सात बजे लुमडिंग स्टेशन से रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12.30 बजे बनगांव स्टेशन पहुंचेगी. डाउन 05603 बनगांव-लुमडिंग स्पेशल ट्रेन 21 मार्च को बनगांव स्टेशन से दोपहर 12.30 प्रस्थान करेगी. उक्त ट्रेन दोनों दिशाओं में मार्ग में पड़ने वाले ठाकुरनगर, कोलकाता, डानकुनी, बर्दवान, बोलपुर-शांतिनिकेतन, सैंथिया, रामपुरहाट, पांकुड़ और मालदा टाउन स्टेशनों पर रुकेगी.

पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने बताया कि मांग के आधार पर पहले भी रेलवे विभिन्न राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ट्रेन उपलब्ध कराता रहा है.मतुआ मेले में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, दिल्ली, बिहार राज्यों से श्रद्धालु ठाकुरनगर आते हैं. उधर ट्रेन के परिचालन को लेकर राजनीतिक माहौल में चर्चा है कि अगले वर्ष होने जा रहे लोकसभा चुनाव के चलते केंद्र सरकार ट्रेन चलाकर मतुआ वोटरों को साधने का प्रयास कर रही है.

Also Read: पश्चिम बंगाल में एडिनो वायरस से 13061 बच्चे हो चुके हैं संक्रमित, 4539 का किया जा रहा इलाज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें