10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोनू सूद पंजाब कांग्रेस में शामिल हुई बहन के लिए नहीं करेंगे कैंपेन, एक्टर ने इस वजह से लिया ये फैसला

सोनू सूद की बहन मालविका पंजाब कांग्रेस में शामिल हो गई हैं. इसपर उनके भाई सोनू का रिएक्शन आया है. एक्टर ने कहा कि वो उसके लिए कैंपेन नहीं करेंगे.

कोरोना महामारी के दौरान बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) एक मसीहा बनकर उभरे थे. सोनू ने लाखों लोगों की दिल खोलकर हर संभव मदद की और इस वजह से वो रियल लाइफ हीरो बन गए. जिस तरह से उन्होंने सबकी हेल्प की उसे देखकर कहा जा रहा था कि वो राजनीति में इंट्री लेंगे. लेकिन उनकी जगह उनकी बहन मालविका राजनीति में आ गई. अब एक्टर ने कहा कि वो मालविका के लिए कैंपेन नहीं करेंगे.

कुछ दिन पहले ही सोनू सूद की बहन मालविका सूद सच्चर पंजाब कांग्रेस में शामिल हुई हैं. मालविका इस बार पंजाब विधानसभा का चुनाव लड़ेंगी. हालांकि मालविका के भाई सोनू उनके लिए कैंपेन नहीं करने वाले और इस बार में खुद एक्टर ने कहा है. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में एक्टर ने ये खुलासा किया.

सोनू सूद ने कहा कि, “मुझे गर्व है कि उसने यह कदम उठाया. वह पिछले कुछ वर्षों से वहां रह रही है और लोगों के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों को जानती है. मुझे खुशी है कि वह लोगों के संपर्क में रहने और सीधे उनकी मदद करने में सक्षम होगी.”

Also Read: आईसीयू में भर्ती लता मंगेशकर का हेल्थ अपडेट, डॉक्टर ने कहा- सेहत में हुआ मामूली सुधार

जब सोनू सूद से पूछा गया कि क्या वह अपनी बहन के लिए प्रचार करने की योजना बना रहे है. इसपर एक्टर ने कहा, “यह उसकी यात्रा है, और मेरा राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. मैं जो काम करता आया हूं उसे करता रहूंगा. मैं चुनाव में उनके लिए प्रचार नहीं करूंगा क्योंकि मैं चाहता हूं कि वह कड़ी मेहनत करें और अपना काम करें. जहां तक मेरा सवाल है, मैं हमेशा राजनीति या किसी भी राजनीतिक जुड़ाव से दूर रहूंगा.

वहीं, सोनू सूद ने पिछले दिनों कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक ट्वीट किया था. उन्होंने लिखा था, ‘कोरोना केसेस कितने भी क्यों न बढ़ जाएं ईश्वर न करे कभी मेरी जरूरत पड़े, लेकिन अगर कभी पड़ी, तो याद रखना मेरा फोन नंबर अभी वही है.’ इसके कैप्शन में लिखा था, हमेशा एक फोन कॉल दूर. सुरक्षित रहें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel