11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सजग हो रहे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, बर्दवान में बढ़े 60,261 मतदाता

चुनावी मौसम आते ही सोशल मीडिया में एक अलग तरह का घमासान देखने को मिलता है. विभिन्न पार्टियों के समर्थक एक-दूसरे से भिड़ते रहते हैं. कई बार स्थिति तनावपूर्ण हो जाती है. ऐसे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की जिम्मेदारी बढ़ जाती है. इस दिशा में ट्विटर ने मजबूत कदम उठाया है. उसने लोगों के बीच बातचीत को सुरक्षित रखने के लिए कदम उठाया है.

कोलकाता/दुर्गापुर : चुनावी मौसम आते ही सोशल मीडिया में एक अलग तरह का घमासान देखने को मिलता है. विभिन्न पार्टियों के समर्थक एक-दूसरे से भिड़ते रहते हैं. कई बार स्थिति तनावपूर्ण हो जाती है. ऐसे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की जिम्मेदारी बढ़ जाती है. इस दिशा में ट्विटर ने मजबूत कदम उठाया है. उसने लोगों के बीच बातचीत को सुरक्षित रखने के लिए कदम उठाया है.

ट्विटर की ओर से 6 भाषाओं में भारत निर्वाचन आयोग तथा राज्य चुनाव आयोग के साथ मिलकर समर्पित सर्च प्रॉम्प्ट लॉन्च किया है. इसके जरिये चुनाव संबंधित भरोसेमंद सूचना मिल सकेगी. इसके अलावा डेमोक्रेसीअड्डा के हैशटैग के साथ विभिन्न भाषाओं में युवाओं के बीच बातचीत की शृंखला शुरू की है, ताकि युवा भारतीयों में मतदाता साक्षरता और जन भागीदारी बढ़े.

ट्विटर ने महिला राजनेताओं की राजनीतिक यात्रा पर एक वीडियो सीरीज की भी शुरुआत की है. इसके अलावा कस्टम इमोजी की भी शुरुआत की जा रही है, ताकि चुनाव संबंधी गलत सूचनाओं को प्री-बंक व डी-बंक किया जा सके. विधानसभा चुनाव के लिए ट्विटर ने नयी इमोजी लॉन्च की है. यह 10 मई तक उपलब्ध रहेगी.

Also Read: Mamata vs Mayawati: बंगाल चुनाव में अब ‘दीदी’ के खिलाफ ‘बहनजी’, 220 सीटों पर बीएसपी ने तय किया उम्मीदवारों का नाम
बर्दवान में 60,261 नये मतदाता जुड़े

विधानसभा चुनाव से पहले पश्चिमी बर्दवान जिला में मतदाताओं की कुल संख्या 2231749 हो गयी है. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 1146969, महिला मतदाताओं की संख्या 1084732 और थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 48 है. फाइनल इलेक्टोरल रोल में कुल मिलाकर 60,261 नये मतदाता जुड़े हैं. इनमें 24484 पुरुष, 35770 महिला और 7 थर्ड जेंडर मतदाता हैं.

जिले का लिंग अनुपात 946 है. वहीं जिला में (औसत) निर्वाचक-जनसंख्या अनुपात 0.69, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की कुल संख्या 9 और मतदान केंद्रों की कुल संख्या 2446, बूथ-स्तरीय अधिकारियों की कुल संख्या 2446, नामित अधिकारियों की कुल संख्या 2446 है.

Also Read: Bengal Chunav 2021: चुनाव प्रचार में उतरते ही शिशिर अधिकारी का विरोध, BJP और TMC में झड़प, 3 घायल

राज्य में 27 मार्च, 1 अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को अलग-अलग क्षेत्रों में आठ चरणों में वोटिंग होगी. प्रदेश में कुल 294 विधानसभा सीटें हैं. सभी 294 विधानसभा सीटों की मतगणना एक साथ 2 मई को होगी.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें