15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Skoda की कार खरीदने का बना रहे हैं प्लान तो जल्दी करें, वर्ना फिर पड़ेगा महंगा!

स्‍कोडा ऑटो इंडिया ने जुलाई 2021 में भारत के लिए विशेष रूप से विकसित नये प्‍लेटफॉर्म एमक्यूबी-एओ-आईउन पर आधारित नई कुशाक को लॉन्च किया था और अप्रैल 2022 में उसी प्‍लेटफॉर्म पर आधारित स्‍लाविया सेडान लॉन्च की गई थी.

Skoda Cars Price Hike: आप नए साल से पहले कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं और खासकर स्कोडा की कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो जल्दी कीजिए. अगर आप अपनी पसंद की कारों को बुक कराने में देरी करेंगे, तो फिर आपको पछताना पड़ेगा. इसका कारण यह है कि 1 जनवरी 2024 से भारत में स्कोडा की कारें महंगी हो जाएंगी. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, स्कोडा ऑटो इंडिया ने ऐलान किया है कि वह 1 जनवरी 2024 से ब्रांड की सभी कारों की कीमतों में इजाफा करने का फैसला किया है.

कितनी बढ़ेंगी कीमतें

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, स्कोडा ऑटो इंडिया आगामी 1 जनवरी 2024 से अपनी सभी कारों की कीमतों में करीब दो फीसदी तक की बढ़ोतरी करने जा रही है. स्कोडा ऑटो इंडिया भारत में कुशाक एसयूवी, स्‍लाविया सेडान और कोडियाक लक्‍जरी 4×4 जैसी कारों की बिक्री करती है. कंपनी ने कहा है कि सप्लाई, इनपुट और ऑपरेशनल कॉस्ट बढ़ने की वजह से उसने कारों की कीमतों में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है.

Also Read: Recession in 2024: नए साल में आने वाली है भयानक मंदी! नौकरी-शेयर बाजार को ले विशेषज्ञों ने की बड़ी भविष्यवाणी

वियतनाम में एंट्री करने जा रही है स्कोडा

स्‍कोडा ऑटो इंडिया ने जुलाई 2021 में भारत के लिए विशेष रूप से विकसित नये प्‍लेटफॉर्म एमक्यूबी-एओ-आईउन पर आधारित नई कुशाक को लॉन्च किया था और अप्रैल 2022 में उसी प्‍लेटफॉर्म पर आधारित स्‍लाविया सेडान लॉन्च की गई थी. दोनों कारों का निर्यात अब जीसीसी और राइट हैण्‍ड ड्राइव वाले दूसरे देशों में होता है. 2024 में वियतनाम में कंपनी का प्रवेश होने जा रहा है. कुशाक और स्‍लाविया को ग्‍लोबल एनसीएपी क्रैश टेस्‍ट 5-स्‍टार रेटिंग मिली है. कोडियाक को यूरो एनसीएपी के तहत वयस्‍कों और बच्‍चों के लिये 5-स्‍टार मिलने के साथ ही स्‍कोडा ऑटो इंडिया के पास 5-स्‍टार रेटेड, क्रैश-टेस्‍टेड कारों का 100 फीसदी फ्लीट हो गया है.

Also Read: ‘बड़ा है तो बेहतर है’, इस लग्जरी सवारी में एक साथ 14 लोग करते हैं सफर…कीमत मात्र 10 लाख!

स्कोडा कारों की कीमत

स्कोडा की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि भारत में स्कोडा की एसयूवी कुशाक, सेडान स्लाविया सेडान और प्रीमियम एसयूवी कोडियाक की कीमत 10.89 लाख रुपये से शुरू होकर 39.99 लाख रुपये तक है. स्कोडा से पहले फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया ने भी वाहनों की कीमत 1 जनवरी से दो फीसदी तक बढ़ाने का ऐलान किया था.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel