10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ram Mandir Bhumi Pujan: ‘इस साल दिवाली जल्दी आ गई’, राम मंदिर भूमि पूजन से पहले बोलीं रामायण की ‘सीता’

Ram Mandir Bhumi Pujan, Ayodhya Ram mandir, Deepika Chikhlia : अयोध्या में ऐतिहासिक राम मंदिर का भूमिपूजन हुआ. पीएम मोदी ने इसकी नींव रखी है. इस मौके पर संघ प्रमुख मोहन भागवत, यूपी के राज्यपाल और सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे. राम मंदिर निर्माण आरम्भ होने से रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhlia) भी काफ़ी ख़ुश हैं. उन्होंने कहा ऐसा लग रहा है, इस बार दिवाली जल्दी आ गयी.

Ram Mandir Bhumi Pujan, Ayodhya Ram mandir, Deepika Chikhlia : अयोध्या में ऐतिहासिक राम मंदिर का भूमिपूजन हुआ. पीएम मोदी ने इसकी नींव रखी है. इस मौके पर संघ प्रमुख मोहन भागवत, यूपी के राज्यपाल और सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे. राम मंदिर निर्माण आरम्भ होने से रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhlia) भी काफ़ी ख़ुश हैं. उन्होंने कहा ऐसा लग रहा है, इस बार दिवाली जल्दी आ गयी.

एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘कल राम जन्मभूमि शिलान्यास होगा. आखिरकार लंबा इंतजार खत्म हुआ. रामलला की घर वापसी हो रही है. यह बेहद शानदार अनुभव होने जा रहा है. ऐसा लग रहा है कि दिवाली इस साल जल्दी आ गयी. यह सब सोचकर इमोशनल हो रही हूं. कल का इंतजार बेसब्री से है.’

इससे पहले ‘रामायण’ में राम का किरदार निभाने वाले एक्‍टर अरुण गोविल ने भी इसे लेकर ट्वीट किया था. उन्‍होंने ट्विटर पर लिखा था, ‘अयोध्या में राम मंदिर के लिए वर्षों तक लगातार संघर्ष करने वाले वरिष्ठजन और आगे उस लड़ाई को भूमि पूजन तक लेकर आने वाले सभी राम भक्तों को मेरा कोटि कोटि नमन. आप सबके महान प्रयासों से ही हमें ये दिन देखने का‌ सौभाग्य मिल रहा है. जय श्री राम.’

वहीं लॉकडाउन के दौरान जब दूरदर्शन पर रामानंद सागर के सीरियल रामायण का दोबारा प्रसारण हुआ, तब शो ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये. दीपिका ने रामानंद सागर के धारावाहिक रामायण में सीता का किरदार निभाया था. वहीं, रामायण में राम का किरदार अरुण गोविल ने और लक्ष्मण की भूमिका सुनील लहरी ने निभाई थी. हनुमान का रोल दारा सिंह ने निभाया था.

बता दें कि आज अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन होगा. राम मंदिर भूमि पूजन के लिए अयोध्या पूरी तरह से सज धज कर तैयार है. पूरी नगरी सजी है. अयोध्या नगरी में पीले रंग का बैनर लगे हैं. दीवारों पर नये पेंट का नजारा है. जगह-जगह भजन-कीर्तन हो रहे हैं और हर कोना भक्तिरस से सराबोर है. आज अयोध्या में पीएम नरेन्द्र मोदी के अलावा तमाम बड़े राजनेता और साधु संतों सहित 175 आमंत्रित लोग इस ऐतिहासिक अवसर के साक्षी बनेंगे.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel