21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kho Gaye Hum Kahan: सिद्धांत चतुर्वेदी ने पूरी की ‘खो गए हम कहां’ की शूटिंग, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

सिद्धांत ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की हैं. इन तस्वीरों में वो अपनी क्यूट सी स्माइल के साथ अपने को-स्टार्स अनन्या पांडे और आदर्श गौरव को हग करते दिख रहे हैं. इसके साथ उन्होंने एक दिल छू लेने वाला कैप्शन लिखा.

बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) ने अपने डेब्यू से ही अपनी वाइब्रेंट फिल्मोग्राफी में अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को चौंकाया हैं. अपनी पिछली रिलीज गहराइयां में ज़ैन के किरदार में उन्हें बेहद पसंद किया. उन्होंने अपनी करिश्माई अदाकारी से प्रश्ंसकों का दिल जीता. फिल्म में वो दीपिका पादुकोण और अनन्या पांडे संग नजर आये थे. सिद्धांत ने अब अपनी अगली फिल्म ‘खो गए हम कहां’ की शूटिंग पूरी कर ली हैं.

सिद्धांत चतुर्वेदी ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

सिद्धांत ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट की हैं. इन तस्वीरों में वो अपनी क्यूट सी स्माइल के साथ अपने को-स्टार्स अनन्या पांडे और आदर्श गौरव को हग करते दिख रहे हैं. इसके साथ उन्होंने एक दिल छू लेने वाला कैप्शन लिखा- “एंड इट्स अ रैप! #KhoGayeHumKahan हम यंग, क्रेजी और बेचैन थे. फन, क्यूरियस और मिलेनियल मेस. यह आपके और मेरे बारे में एक कहानी है, और हम बस … कूल किड्स का एक बंच थे जो फिल्म बना रहा हैं. अब तक के बेस्ट फिल्ममेकिंग अनुभवों के लिए जोया अख्तर और रीमस कागती को धन्यवाद. हमारे कैप्टन! मेरा भाई! हम पर विश्वास करने के लिए धन्यवाद. समय की अपनी ही खूबसूरती में आप मजबूत और कमजोर रहे हैं. मेरे को-स्टार्स और अब फ्रेंड्स फॉर लाइफ अनन्या और गौरव. मैंने तुम दोनों के साथ काम करते हुए ही ग्रो किया हैं. तुम लोग बहुत अच्छे हो! और अंत में पूरी कास्ट एंड क्रू, दादा और दोस्तों के लिए, धन्यवाद दोस्तों, यह सम्मान की बात थी.”

सिद्धांत की आनेवाली फिल्म

सिद्धांत को उनके नाम पर इतने सारे खिताब दिए गए हैं जो उन्हें इस पीढ़ी का पसंदीदा सुपरस्टार बनाते हैं. जहां दर्शक उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वहीं ‘खो गए हम कहां’ के खत्म होने की यह खबर उनके प्रशंसकों के लिए जल्द ही उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के लिए एक ट्रीट के रूप में आई है. सिद्धांत के फ्यूचर लाइनअप के बारे में बात करें तो वो नेक्स्ट कैटरीना कैफ और ईशान खट्टर की ‘फोन भूत’ और ‘युद्ध’ में जबरदस्त एक्शन करते दिखाई देंगे.

Also Read: शाहरुख खान के बेटे आर्यन वेब सीरीज से डेब्यू करने के लिए तैयार, सामने आई डिटेल्स
अनन्या पांडे की आनेवाली फिल्म

वहीं अनन्या पांडे की आनेवाली फिल्म लाइगर की रिलीज का इंतजार कर रही हैं. फिल्म में वो विजय देवरकोंडा के आपोजिट नजर आयेंगे. फिल्म के कई गाने रिलीज कर दिये गये हैं जिन्हें प्रशंसक बेहद पसंद कर रहे हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel