27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

शुआट्स के कुलपति RB लाल गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा न्यायिक हिरासत में, BJP नेता को दी थी धमकी

सैम हिग्गिन बॉटम यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी एंड साइंसेस के वाइस चांसलर प्रोफेसर आरबी लाल को प्रयागराज की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया था.

प्रयागराज (Prayagraj) में सैम हिग्गिन बॉटम यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर टेक्नोलॉजी एंड साइंसेस (SHUATS) के वाइस चांसलर (Vice- Chancellor) प्रोफेसर राजेंद्र बिहारी उर्फ आरबी लाल (Professor Rajendra Bihari alias RB Lal) को प्रयागराज की क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने रविवार को नैनी के गेस्ट हाउस से गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया था. इसी मामले में पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने उसको गिरफ्तार कर मेडिकल के लिए चाका ब्लॉक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई है. इसके बाद उसे एसीजेएम 7 फलक गांगुली की कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस की ओर से दाखिल रिमांड की अर्जी को अदालत ने स्वीकार कर ली. कुलपति को दो जनवरी तक न्यायिक अभिरक्षा में सेंट्रल जेल नैनी में रहना होगा. दरअसल, शुआट्स विश्वविद्यालय के टीचर्स 11 माह से वेतन न मिलने के चलते हड़ताल पर चल रहे थे. इसको लेकर काफी समय से आंदोलन और धरना-प्रदर्शन चल रहा था. वाइस चांसलर ने रविवार को टीचर्स के प्रतिनिधि मंडल को बातचीत के लिए विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस बुलाया था. वाइस चांसलर अभी प्रतिनिधि मंडल से बातचीत कर ही रहे थे कि पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम पहुंच गई और उसको गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार के तुरंत बाद वाइस चांसलर आरबी लाल को मेडिकल चेकअप के लिए पुलिस चाका ब्लॉक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई. यहीं पर एफआईआर रजिस्टर मंगाकर आरबी लाल का दस्तखत कराने के बाद उसे पुलिस रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश करने के लिए कचहरी लेकर चली गई. पुलिस की यह सारी कार्रवाई आधे घंटे के भीतर हो गई.

Also Read: IIT BHU में छात्रा से दरिंदगी मामले के आरोपी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में गए जेल, BJP ने किया निष्कासित
बीजेपी नेता के हत्या के प्रयास के मामले में हुई गिरफ्तारी

बता दें कि शुआट्स विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर आरबी लाल की गिरफ्तारी पूर्व भाजपा नेता दिवाकर नाथ त्रिपाठी की एफआईआर पर हुई है. दिवाकर नाथ त्रिपाठी ने रविवार को नैनी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था कि रविवार सुबह करीब 6.30 बजे वह टहलने के लिए अरैल बांध रोड पर आए थे. इसी दौरान उनके साथ उनके दोस्त सर्वेंद्र विक्रम सिंह भी थे. लौटते वक्त कुलपति आरबी लाल फॉर्च्यूनर गाड़ी से अपने दो साथियों के साथ आया और हत्या के प्रयास की नीयत से उसके ललकारने पर उसके दो साथियों ने फायरिंग क.। जिसमें दिवाकर और उसके साथी सर्वेंद्र बाल-बाल बच गए. इसी मामले में वाइस चांसलर आरबी लाल को गिरफ्तार किया गया है.

Also Read: IIT BHU में छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले सभी आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
वाइस चांसलर का भाई भी हो चुका है गिरफ्तार

शुआट्स के वाइस चांसलर आरबी लाल के भाई विनोद बी लाल को भी करीब 3 महीने पहले क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था. यूनिवर्सिटी में निदेशक प्रशासन के पद पर तैनात विनोद को लखनऊ के मोहनलालगंज से पकड़ा गया था. उस पर घूरपुर में भी धर्मांतरण समेत करीब 32 मामले दर्ज हैं. क्राइम ब्रांच उसको नैनी क्षेत्र में जानलेवा हमले की कोशिश के मामले में ढूंढ रही थी. दरअसल, जून 2023 में सिविल लाइन में रहने वाले सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने विनोद लाल पर जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कराया था. सर्वेद्र का आरोप था कि वह स्कूटी से नैनी जा रहे थे. तभी पुराने यमुना पुल पर दो बाइक से आए 4 लोगों ने तमंचा दिखाकर रोक लिया. धमकी दी कि आरबी लाल और विनोद बी लाल पर फतेहपुर में दर्ज कराया गया मुकदमा वापस ले लो. वरना जान से मार दिए जाओगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें