9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shilpa Shetty Bday: अक्षय कुमार संग ब्रेकअप से लेकर, राज कुंद्रा के प्रपोजल तक, ऐसी थी शिल्पा की लव लाइफ

शिल्पा शेट्टी आज अपना 47वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. एक्ट्रेस की लव लाइफ की बात करें तो आज भले ही अदाकारा राज कुंद्रा संग अपनी लाइफ एंजॉय कर रही हैं, लेकिन एक वक्त था जब अक्षय कुमार संग उनका याराना काफी चर्चा में रहा.

Happy Birthday Shilpa Shetty : बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की फिटनेस का हर कोई दीवाना है. 1993 में आई सुपरहिट फिल्म ‘बाजीगर’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली शिल्पा आज अपना 47वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. एक्ट्रेस इस उम्र में भी ग्लैमरस अदाओं से अच्छे-अच्छों को मात देती है. एक्ट्रेस ने अपनी फिल्मी करियर में कई हिट फिल्में दी है. उन्होंने रियेलिटी शो बिग ब्रदर का भी खिताब अपने नाम किया है. शिल्पा शेट्टी अपने प्रोफेशनल लाइफ के ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है.

शिल्पा की लव स्टोरी

शिल्पा के लव लाइफ की बात करें तो आज एक्ट्रेस अपने पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा के साथ काफी खुश हैं, लेकिन एक वक्त था जब शिल्पा के दिल में अक्षय कुमार रहा करते थे. दोनों की लव स्टोरी किसी से छिपी नहीं हैं. एक्ट्रेस अक्षय की ऐसी दीवानी थी कि वे उनपर जान छिड़कती थी. अक्षय भी उस समय शिल्पा से काफी प्यार करते थे. हालांकि बाद में ट्विकंल खन्ना के आने से दोनों का रिश्ता खत्म हो गया. बाद में शिल्पा ने सरेआम अक्षय को धोखेबाज कहा था.

ऐसे शुरू हुई थी शिल्पा शेट्टी और अक्षय की लव स्टोरी

शिल्पा शेट्टी और अक्षय कुमार पहली बार इंसाफ की शूटिंग के दौरान एक दूसरे से मिले थे. देखने की देखते दोनों में प्यार हो गया और दोनों की लव स्टोरी चल पड़ी. इस फिल्म में दोनों की कमेस्ट्री फैंस को काफी ज्यादा पसंद आई थी. हालांकि साल 2000 में अक्षय के लाइफ में ट्विकंल खन्ना की एंट्री हुई और दोनों का रिश्ता टूट गया. शिल्पा ने बाद में कहा कि अक्षय कुमार और ट्विकंल खन्ना के रिश्ते के बारे में पता चलने पर वह बूरी तरह टूट गई थी. बाद में एक्ट्रेस ने अक्षय के साथ कभी काम नहीं करने का प्रण भी लिया था.

Also Read: कैटरीना कैफ-विक्की कौशल को लेकर अनुष्का शर्मा-विराट कोहली तक, इन सेलेब्स ने की डेस्टिनेशन वेडिंग
शिल्पा और राज कुंद्रा की लव स्टोरी

शिल्पा और राज कुंद्रा की लव स्टोरी एक परफ्यूम डील से शुरू हुई थी. पहली मुलाकात में ही करण शिल्पा को अपना दिल दे चुके थे. हालांकि ये इतना आसान नहीं था क्योंकि राज पहले से शादीशुदा थे. राज ने अपनी पत्नी से पहले ही तलाक की बात कर चुके थे. बाद में दोनों का मिलना-जुलना शुरू हुआ. बाद में साल 2007 में शिल्पा ने पूरी दुनिया के सामने अपने प्यार का इजहार किया. राज शिल्पा के प्यार में इस कदर पड़ चुके थे, कि उन्होंने अपनी लेडी लव को अमिताभ बच्चन के घर के सामने निर्माणाधीन एक इमारत में पूरा एक फ्लोर खरीदकर उन्हें गिफ्ट कर दिया. राज कुंद्रा ने शिल्पा शेट्टी को IIFA अवॉर्ड में डिनर के दौरान प्रपोज किया था. उन्होंने एक्ट्रेस को 5 कैरेट के हीरे की अंगूठी पहनाकर प्रपोज किया था. बाद में दोनों की शादी हुई और आज उनके दो बच्चे हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel