11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘जितनी नफरत तुम्हारे अंदर भरी है…’, अंकिता लोखंडे पर भड़कीं शिबानी दांडेकर, याद दिलायी ये बात

shibani dandekar reply to ankita lokhande open letter says no one has more hate than you know about her post bud: सुशांत सिंह राजपूत को लेकर अंकिता लोखंडे ने बीती रात एक लंबी सी पोस्ट शेयर की थी जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस पोस्‍ट में उन्‍होंने कहा कि मैंने कभी नहीं कहा कि ये मर्डर है या इसके लिए कोई विशेष शख्‍स जिम्‍मेदार है.

Shibani Dandekar reply to Ankita Lokhande: सुशांत सिंह राजपूत को लेकर अंकिता लोखंडे ने बीती रात एक लंबी सी पोस्ट शेयर की थी जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस पोस्‍ट में उन्‍होंने कहा कि मैंने कभी नहीं कहा कि ये मर्डर है या इसके लिए कोई विशेष शख्‍स जिम्‍मेदार है. साथ ही उन्‍होंने रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) पर भी सवाल उठाया. अब उनके इस पोस्‍ट को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) ने उन्हें जवाब दिया है.

शिबानी दांडेकर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अंकिता लोखंडे को टैग करते हुए लिखा कि इतनी नफरत किसी के अंदर नहीं है जितनी आपके अंदर है. उन्‍होंने लिखा,’ अंकिता लोखंडे द्वारा इस तरह का भड़काऊ पोस्‍ट, पितृसत्ता की यह राजकुमारी जिसने सुशांत के साथ अपने स्वयं के संबंधों के मुद्दों को कभी नहीं निपटाया है.’

उन्‍होंने आगे लिखा,’ स्पष्ट रूप से वह अपनी दो सेकेंड की प्रसिद्धि चाहती हैं और रिया को निशाना बनाया जा रहा है. उसने इसमें अहम भूमिका निभाई है. इस पितृसत्ता को समझने की बजाय वह भीड़ का हिस्‍सा बन गई हैं. बहुत अच्छा! आप से ज्यादा किसी के दिल में नफरत नहीं है. आपको यह बात स्वीकार करने की जरूरत है कि सुशांत रिया से प्रेम करते थे.’ शिबानी दांडेकर ने आगे लिखा,’ नफरत करने वालों को पत्र लिखने से पहले इस बात को समझना चाहिए कि किसी के दिल में इतनी नफरत नहीं भरी है जितनी आपके अंदर…”

दरअसल अंकिता ने लिखा था,’ महाराष्ट्रियन और भारतीय नागरिक होने के नाते मुझे राज्‍य सरकार/पुलिस और सेंट्रल गवर्नमेंट पर पूरा भरोसा है. जब मेरे लिए ‘सौतन’ और ‘विधवा’ जैसे शब्‍दों का इस्‍तेमाल पब्‍लिक में हुआ, मैंने उसपर कभी जवाब नहीं दिया. मैं सिर्फ 2016 तक सुशांत और उसकी मेंटल हेल्थ बताने के लिए आगे आई.’

Also Read: सुशांत की विधवा कहे जाने पर अंकिता लोखंडे नाराज, हेटर्स को दिया करारा जवाब

अंकिता ने रिया का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधते हुए कहा था, क्या उसे एक डिप्रेस शख्स को ड्रग्स लेने देना चाहिए था? कैसे मदद की जा रही थी? उस वक्‍त सुशांत के सबसे करीब थीं. एक तरफ वह कहती हैं कि वह सुशांत की बेहतरी के लिए सभी डॉक्‍टरों से को-ऑर्डिनेट कर रही थीं, दूसरी तरफ वह सुशांत के लिए ड्रग्‍स को-ऑर्डिनेट कर रही थीं. उसके मुताबिक, उसने सुशांत की फैमिली को ट्रीटमेंट के बारे में बताया दिया था लेकिन क्‍या सुशांत ड्रग्‍स लेता था, इस बारे में बताया? मुझे यकीन है कि ऐसा नहीं हुआ होगा क्‍योंकि शायद वह खुद इसे इंजॉय करती थी और इसीलिए मुझे लगता है कि यह कर्म है.’

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें