8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shehzada Twitter Review: कार्तिक आर्यन की ‘शहजादा’ हिट या फ्लॉप! जानिए लोगों को कैसी लगी ये फिल्म

पिछले साल कार्तिक की मूवी 'भूल भुलैया' ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंड़े गाड़ दिए थे. अब शहजादा से भी मेकर्स यही उम्मीद कर रहे है. ट्विटर पर यूजर्स इसपर अलग-अलग रिव्यू दे रहे है. एक यूजर ने लिखा, सॉलिड फैमिली एंटरटेनर.

Shehzada Twitter Reaction: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की नयी मूवी ‘शहजादा’ (Shehzada) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. मूवी में कार्तिक के अलावा कृति सेनन और परेश रावल अहम भूमिका निभा रहे है. शहजादा की टक्कर शाहरुख खान की फिल्म पठान से है, जो अभी तक सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ चल रही है. ऐसे में ‘शहजादा’ का जादू दर्शकों पर चल पाता है या नहीं, ये तो वक्त ही बताएगा. फिलहाल ट्विटर पर इसे फिल्म आलोचक और यूजर्स इसे अलग-अलग रिव्यूज दे रहे है.

जानिए लोगों को कैसी लगी फिल्म शहजादा

पिछले साल कार्तिक की मूवी ‘भूल भुलैया’ ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंड़े गाड़ दिए थे. अब शहजादा से भी मेकर्स यही उम्मीद कर रहे है. ट्विटर पर यूजर्स इसपर अलग-अलग रिव्यू दे रहे है. एक यूजर ने लिखा, सॉलिड फैमिली एंटरटेनर. कार्तिक आर्यन एक शानदार सीटीमार की भूमिका में है. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, शहजादा फिल्म एवरेज है. टाइम पास फिल्म कार्तिक आर्यन के काम ओवरएक्टिंग है. कृति सनेन एकदम मस्त है.


जानें फिल्म समीक्षक क्या बोले?

टीवी-रेडियो होस्ट सिद्धार्थ कन्नन ने फिल्म शहजादा के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा, शहजादा एक्शन, कॉमेडी, रोमांस, ड्रामा और संगीत से लेकर मनोरंजन की खुराक का एक अद्भुत मिश्रण है. कार्तिक आर्यन और कृति सनेन 2023 की पहली फैमिली एंटरटेनर फिल्म है. उन्होंने इसे 4 स्टार दिया है. दक्षिण एशियाई फिल्म समीक्षक उमैर संधू फिल्म शहजादा को उन्होंने रिव्यू देते हुए लिखा, ओवरसीज सेंसर बोर्ड से पहला रिव्यू शहजादा. डेविड धवन की सभी फ़िल्मों और अला वैकुंठप्रेमुलू का मिश्रण. कार्तिक आर्यन का प्रदर्शन औसत है और कृति सेनन सिर्फ एक शो पीस है. कुल मिलाकर एक औसत मास मसाला फ्लिक.


शहजादा ऑनलाइन लीक

बता दें कि कार्तिक आर्यन की शहजादा अल्लू अर्जुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म अला वैकुंठप्रेमुलू की आधिकारिक हिंदी रीमेक है. वहीं, रिलीज के कुछ घंटों बाद ही मूवी पायरेसी का शिकार हो गई. फिल्म विभिन्न टोरेंट साइट्स जैसे Filmyzilla, Movierulz, Telegram, Tamilrockers, और अन्य पर फ्री में HD डाउनलोड के लिए उपलब्ध है.

Also Read: Shehzada Leaked Online: ‘शहजादा’ के मेकर्स को लगा झटका, रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हुई कार्तिक आर्यन की फिल्म

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel