मुख्य बातें
Vidya Balan Shakuntala Devi released: विद्या बालन की फिल्म ‘शकुंतला देवी’ आज OTT प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हो गई है. फिल्म का निर्देशन अनु मेनन कर रहे हैं. इसमें विद्या बालन के अलावा सान्या मल्होत्रा और अमित साध भी है. सान्या ने शकुंतला देवी की बेटी अनुपमा बैनर्जी का रोल निभाया है, वहीं अमित साध ने शकुंतला देवी के दामाद अजय का रोल निभाया है. फिल्म शकुंतला देवी मानव कंप्यूटर के नाम से मशहूर रहीं गणितज्ञ शकुंतला देवी की बायोपिक है.
