13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शाहरुख खान ऐसे बिताएंगे अपना ऑफ डे, बिजी शेड्यूल से ब्रेक लेकर करेंगे ये काम, आलिया भट्ट जानकर होगी खुश

आलिया भट्ट, शेफाली शाह और विजय वर्मा स्टारर फिल्म 'डार्लिंग्‍स' बीते दिन रिलीज हो गई. फिल्म में आलिया ने दमदार किरदार निभाया है. इस मूवी को देखने के लिए शाहरुख खान ने अपने बिजी शेड्यूल से समय निकाल लिया है. इसका अंदाजा आप उनके लेटेस्ट ट्वीट से लगा सकते है.

Shah Rukh Khan On Darlings: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की पहली प्रोडक्‍शन फिल्‍म ‘डार्लिंग्‍स‘ (Darlings) नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई. फिल्म को लेकर क्रिटिक्स से मिला-जुला रिस्पांस मिल रहा है. शाहरुख खान-गौरी खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा सह-निर्मित इस मूवी में शेफाली शाह और विजय वर्मा भी अहम रोल में है. इस फिल्म को देखने के लिए किंग खान ने भी समय निकाल लिया है.

शाहरुख खान का ट्वीट

शाहरुख खान ने लेटेस्ट ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि वो अपना ऑफ डे कैसे बिताएंगे. शाहरुख ने लिखा, पिछले कुछ दिनों से बिना रुके काम कर रहा था…. इसलिए अपने फेवरेट समय में लिप्त होने की जरूरत थी. खुद को पैंपर करने की जरूरत थी, इसलिए प्रभुजी / थम्स अप और #DARLINGS के साथ दिन बिताऊंगा.


फिल्म डंकी की शूटिंग में बिजी थे शाहरुख

गौरतलब है कि शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म डंकी की शूटिंग में बिजी थे. राजकुमार हिरानी की फिल्म में एक्टर के साथ तापसी पन्नू भी है. पिछले दिनों शूटिंग सेट से कई तसवीरें सामने आई थी, जिसमें दोनों साथ में काफी अच्छे लगे थे. इसके बाद शाहरुख अपनी फिल्म जवान को लेकर बिजी हो जाएंगे.

Also Read: Koffee With Karan 7: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान पर अनन्या पांडे का था क्रश, एक्ट्रेस ने कही ये बात
शाहरुख खान की फिल्में

सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित पठान के रिलीज के लिए शाहरुख खान ने पूरी तैयारी कर ली है. इसमें दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं और यह 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी. उनके पास फिल्म जवान भी है, जो 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में उतरेगी. मूवी डंकी 22 दिसंबर 2023 को रिलीज होगी.

आलिया भट्ट की फिल्म

आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा में रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी हैं. फिल्म इसी साल 9 सितंबर को रिलीज होगी. उन्होंने हाल ही में दो फिल्मों- रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में रणवीर सिंह के साथ और हॉलीवुड की पहली फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन के साथ गैल गैडोट की शूटिंग पूरी कर ली है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel