12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shah Rukh Khan ने Tokyo Olympics 2020 में महिला हॉकी टीम की परफॉर्मेंस पर किया रिएक्ट, खुद को कहा ‘एक्स-कोच’

Shah Rukh Khan reacts on India women's hockey team’s historic win tokyo olympics 2020: शाहरुख खान ने मौजूदा टोक्यो ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय महिला हॉकी टीम की ऐतिहासिक जीत पर प्रतिक्रिया दी है.

शाहरुख खान ने मौजूदा टोक्यो ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय महिला हॉकी टीम की ऐतिहासिक जीत पर प्रतिक्रिया दी है. टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद सोमवार सुबह कोच सोर्ड मारिन ने भारतीय टीम के साथ एक तस्वीर ट्वीट की. उन्होंने ट्वीट में लिखा “सॉरी फैमिली, मैं बाद में फिर आ रहा हूं.”

ट्रेंड करने लगे शाहरुख खान

इस शानदार जीत के बाद शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और कबीर खान भी ट्विटर पर ट्रेंड हो रहे हैं. फैंस कोच Sjoerd Marijne की तुलना फिल्‍म ‘चक दे! इंडिया’ में शाहरुख के निभाए किरदार कोच कबीर खान से कर रहे हैं. उन्होंने ट्वीट में लिखा ,”हां हां कोई बात नहीं. बस आते वक्त कुछ गोल्ड लेकर आएं… अपने परिवार के एक अरब सदस्यों के लिए. इस बार धनतेरस भी 2 नवंबर को हैः पूर्व कोच कबीर खान.”

कोच ने दिया ये रिप्लाई

शाहरुख के इस मजेदार ट्वीट का जवाब Sjoerd Marijne ने दिया. उन्होंने लिखा, “आपके सपोर्ट और प्यार का शुक्रिया. हम आपके दोबारा सबकुछ देंगे. असली कोच की तरफ से.” प्रशंसकों ने फिल्म के अंतिम क्षणों के दृश्यों की तुलना करते हुए तस्वीरें और वीडियो ट्वीट किए, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्यों को निराशा में दिखाया गया जबकि भारतीय खिलाड़ियों ने अपनी जीत का जश्न मनाया.

चक दे! इंडिया में हॉकी कोच की भूमिका में थे शाहरुख खान

2007 में रिलीज फिल्म ‘चक दे! इंडिया’ में शाहरुख खान ने भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच कबीर खान की भूमिका निभाई थी. फिल्म सुपरहिट थी और शाहरुख को इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड भी जीता था.

पठान की शूटिंग में बिजी हैं शाहरुख खान

शाहरुख इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट पठान में बिजी हैं. हालांकि यशराज फिल्म्स ने अभी तक इस प्रोजेक्ट की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है, शाहरुख को फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई में वाईआरएफ स्टूडियो में जाते हुए देखा गया है. पठान में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं. 2018 की जीरो के बाद शाहरुख की अभिनय में वापसी होने वाली है.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel