36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बरेलीः भदपुरा ब्लॉक के सचिव का बड़ा खेल, जिंदा महिला को सत्यापन में मृत दिखाकर रोक दी विधवा पेंशन

बरेली की नवाबगंज तहसील के विकासखंड भदपुरा निवासी सोमवती के पति प्यारेलाल की कई वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है. पति की मृत्यु के बाद सोमवती आर्थिक तंगी से गुजर रही थी. जिसके चलते सोमवती ने विधवा पेंशन के लिए आवेदन किया था.

यूपीः बरेली की नवाबगंज तहसील के भदपुरा ब्लॉक के एक सचिव ने सत्यापान में जिंदा महिला को मृत दिखाकर विधवा पेंशन रोक दी. जिसके चलते पीड़ित महिला महीनों से अफसरों के चक्कर काट रही थी. पीड़ित महिला ने संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम से शिकायत की. डीएम के निर्देश पर जिला विकास अधिकारी ने मामले की जांच की. इसमें सचिव की बड़ी लापरवाही सामने आई. जिसके चलते डीडीओ ने जिंदा महिला को मृत दिखाकर विधवा पेंशन रोकने वाले सचिव को सस्पेंड कर दिया. इसके साथ ही बहेड़ी ब्लॉक से अटैच कर बीडीओ को जांच सौंपी है.

जिंदा महिला को मृत बताकर रुकवा दी थी विधवा पेंशन

रेली की नवाबगंज तहसील के विकासखंड भदपुरा निवासी सोमवती के पति प्यारेलाल की कई वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है. पति की मृत्यु के बाद सोमवती आर्थिक तंगी से गुजर रही थी. जिसके चलते सोमवती ने विधवा पेंशन के लिए आवेदन किया था. उसके आवेदन को मंजूरी मिलने के बाद हर महीने विधवा पेंशन बैंक खाते में आने लगी. मगर, कुछ महीने पूर्व गांव के सचिव राजू सिंह ने सत्यापन रिपोर्ट में महिला को मृत दिखा दिया. इसके बाद महिला की पेंशन रोक दी.

Also Read: ग्राम प्रधान चाहता था दंगा कराना, अपलोड कर दिया भड़काऊ वीडियो, बरेली पुलिस ने भेज दिया जेल, जानें मामला…
सचिव राजू सिंह सस्पेंड

पेंशन न मिलने से महिला आर्थिक तंगी से गुजरने लगी. उसने खुद के जिंदा होने को लेकर कई सबूत पेश किए. मगर, इसके बाद भी दोबारा पेंशन नहीं मिल सकी. जिसके चलते महिला ने 4 फरवरी को नवाबगंज तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम शिवाकांत द्विवेदी से शिकायत की थी. डीएम ने शिकायत को गंभीरता से लेकर डीडीओ को जांच सौंपी. डीडीओ अरुण कुमार की जांच में सचिव राजू सिंह की लापरवाही मिली. इसके बाद सचिव राजू सिंह को सस्पेंड कर स्पष्टीकरण मांगा है. इसके साथ ही बीडीओ बहेड़ी को जांच सौंपी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें