7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाल में कोरोना का Second Wave, स्कूल बंद, बिजली मंत्री संक्रमित, सरकार सतर्क

Coronavirus Second Wave in Bengal: बंगाल में कोरोना संकट के बाद स्कूल खुलने के कुछ ही दिन बाद फिर से संकट आन पड़ी है. कसबा स्थित चित्तरंजन स्कूल के एक टीचर में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है, तो दो अन्य बुखार से पीड़ित हैं. स्कूल के प्रधानाध्यापक ने कहा है कि इस रिपोर्ट के बाद विशेष सतर्कता बरती जा रही है.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोरोनावायरस का दूसरा वेब शुरू हो गया है. कसबा स्थित चित्तरंजन स्कूल में एक शिक्षक कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. दो अन्य को बुखार है. फलस्वरूप स्कूल को बंद कर दिया गया है. बंगाल के बिजली मंत्री शोभन देव चट्टोपाध्याय भी कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं.

बंगाल में कोरोना संकट के बाद स्कूल खुलने के कुछ ही दिन बाद फिर से संकट आन पड़ी है. कसबा स्थित चित्तरंजन स्कूल के एक टीचर में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है, तो दो अन्य बुखार से पीड़ित हैं. स्कूल के प्रधानाध्यापक ने कहा है कि इस रिपोर्ट के बाद विशेष सतर्कता बरती जा रही है.

प्रधानाचार्य ने बताया कि बुधवार को पूरे स्कूल को सैनिटाइज किया गया. अगले आदेश तक गुरुवार से स्कूल बंद रहेगा. दूसरी तरफ, राज्य के बिजली मंत्री शोभन देव चट्टोपाध्याय भी कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Also Read: Drugs Case में गिरफ्तार राकेश सिंह और उसके साथी को आज कोर्ट में पेश करेगी कोलकाता पुलिस
बिजली मंत्री को कोरोना, अस्पताल में भर्ती

कोरोना से संक्रमित मंत्री की हालत में सुधार नहीं होने पर मंगलवार को वुडलैंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. 18 फरवरी को मंत्री में कोविड-19 के संक्रमण की पुष्टि हुई थी. इसके बाद उन्हें घर में ही कोरेंटिन रहने की सलाह दी गयी थी. 5 दिन बाद भी जब उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ, तो अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Also Read: Corona Vaccine Update : सावधान ! बंगाल में एक्टिव हैं साइबर क्रिमिनल, कोरोना वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के नाम पर लोगों को बना रहे ठगी का शिकार

वुडलैंड हॉस्पिटल ने कहा है कि स्पेशलिस्ट डॉ अंकन बंद्योपाध्याय, डॉ एस पांडा एवं एस बसु की देखरेख में शोभनदेव का इलाज चल रहा है. बुखार कम नहीं हो रहा था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. मंत्री की सेहत स्थिर है. ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूर नहीं है.

महाराष्ट्र, केरल में तेजी से बढ़ रहे मामले

देश के कई राज्यों में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र में 5,210 लोग संक्रमित हुए हैं, तो केरल में 2,212. मंगलवार (23 फरवरी) को देश भर में जितने मामले आये, उनमें से 70 फीसदी इन्हीं दो राज्यों के हैं.

Also Read: बंगाल में पहले दिन 20,700 स्वास्थ्यकर्मियों को लगा कोरोना का टीका, 207 केंद्रों पर टीकाकरण

कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी को देखते हुए बंगाल सरकार की भी चिंता बढ़ गयी है. महाराष्ट्र और दक्षिण भारत से बड़ी संख्या में लोग ट्रेन और प्लेन से बंगाल आते हैं. ऐसे में डर इस बात का है कि अन्य राज्यों से कोरोना संक्रमित लोग यहां आयेंगे, तो राज्य में भी इसके मामले तेजी से बढ़ सकते हैं.

बंगाल के इन जिलों में बढ़ रहे हैं मामले

पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा, पुरुलिया जैसे जिलों में कोरोना के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने के लिए कहा है. मास्क के साथ-साथ हैंड सैनिटाइजर को अनिवार्य करने पर विचार चल रहा है. बंगाल में अभी भी कोरोना के 3,440 सक्रिय केस हैं.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel