10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया में स्कूल वैन ने एक बच्चे को रौंदा, गंभीर रूप से घायल बच्चे झाड़ग्राम रेफर

पूर्वी सिंहभूम के चाकुलिया क्षेत्र में तेज रफ्तार से आ रही स्कूल वैन ने आठ वर्षीय बच्चे को पहले टक्कर मारी. फिर भागने के दौरान वैन को बच्चे पर चढ़ा दिया. इससे बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गया. तत्काल बच्चे को चाकुलिया सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए झाड़ग्राम रेफर कर दिया गया.

चाकुलिया (पूर्वी सिंहभूम), राकेश सिंह : पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत चाकुलिया थाना के समीप मंगलवार की सुबह स्कूल वैन के धक्के से आठ वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल विदेश मुर्मू को स्थानीय लोगों ने तत्काल चाकुलिया सीएचसी पहुंचाया. जहां डॉक्टर नरेश बास्के ने प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए झाड़ग्राम रेफर कर दिया.

क्या है मामला

घटना के संबंध में बताया गया कि जमशेदपुर स्थित गम्हरिया के गोपाल मुर्मू अपने परिवार के साथ चाकुलिया थाना क्षेत्र स्थित ठेंगाडीह अपने रिश्तेदार के घर घूमने के लिए आये थे. मंगलवार को ठेंगाडीह से अपने रिश्तेदारों के साथ झाड़ग्राम जाने के लिए चाकुलिया स्टेशन पहुंचे. रेलवे स्टेशन के समीप हनुमान मंदिर परिसर में बैठकर सभी रिश्तेदार आपस में बात कर रहे थे. इसी बीच गोपाल मुर्मू के आठ वर्षीय पुत्र विदेश मुर्मू बिस्किट लाने के लिए दुकान चला गया. तभी मॉडल कान्वेंट इंग्लिश हाई स्कूल से बच्चों को लेकर आ रही तेज रफ्तार स्कूल वैन ने थाना के मुख्य दरवाजे के समीप ही बच्चे को धक्का मार दिया. धक्का मारने के बाद भी स्कूल वैन नहीं रुकी. वाहन लेकर भागने के क्रम में चालक ने घायल अवस्था में सड़क पर पड़े विदेश मुर्मू के ऊपर वाहन चढ़ा दिया. जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया तथा वाहन को भी जब्त कर लिया.

Also Read: Jharkhand: विवाह की आड़ में हो रही थी तस्करी, ऐसे बची नाबालिग की जिंदगी

विधायक समीर महंती ने किया सहयोग

जानकारी मिलते ही विधायक समीर महंती के समर्थकों ने बच्चे को तत्काल निजी वाहन से चाकुलिया सीएचसी पहुंचाया. जहां जांच के बाद डॉ नरेश भास्कर ने बताया कि बच्चे को अंदरूनी चोट लगी है. उसके चेहरे और सिर पर भी चोट पहुंची है. इधर, विधायक ने घायल बच्चे के परिवार वालों को ढांढस बंधाते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन देते हुए आर्थिक सहयोग किया. विधायक समीर महंती ने एंबुलेंस से घायल बच्चे को झाड़ग्राम अस्पताल पहुंचाया. मौके पर गौतम दास, पीटला दास, देवाशीष दास, बुलबुल मंडल आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel