19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सावन की पहली सोमवारी पर सिवान और रोहतास में दम घुटने से तीन की मौत, महेंद्रनाथ मंदिर में मची भगदड़

सिवान जिले में सावन की पहली सोमवारी पर जल चढ़ाने के दौरान भगदड़ मच गई. भगदड़ के कारण दो महिलाओं की मौत हो गई वहीं एक महिला घायल हो गई.

सावन की आज पहली सोमवारी पर शिवालयों में जल चढ़ाने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है. कोरोना के कारण दो वर्षों से श्रावणी मेले का आयोजन नहीं हो पाया था जिस वजह से इस बार भक्तों का सैलाब उमड़ परा है. इसी बीच सिवान जिले के महेंद्र नाथ मंदिर में जल चढ़ाने के दौरान भगदड़ मच गई जिसमें दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई. जबकि एक अन्य महिला घायल हो गई है. वही दूसरी तरफ रोहतास के गुप्ता धाम में दम घुटने से एक जवान की मौत हो गई.

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती 

मृत महिला की हुसैनगंज थाना क्षेत्र के प्रतापपुर के रहने वाले मोताब चौधरी की पत्नी लीलावती देवी और जीरादेई थाना क्षेत्र के पथार गांव की रहने वाली सुहागमती देवी के रूप में हुई है. वहीं, घायल महिला की पहचान प्रतापपुर निवासी जनक देव भगत की पत्नी शिव कुमारी के रूप में हुई है. घटना के बाद मंदिर परिसर में अफरातफरी मच गई. घायल महिला को इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दो महिलाओं की मौत 

सिवान के सिसवन प्रखंड अंतर्गत मेंहदार में स्थित महेन्द्रनाथ मंदिर में पहली सोमवारी को पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है. आज सुबह 3 बजे पूजा के लिए मंदिर का पट खुलते ही बड़ी संख्या में लोग एक साथ मंडी में प्रवेश करने लगे इसी कारण से भगदड़ मच गई. जिसमें दो महिलाओं की दबकर मौत हो गई वहीं तीन श्रद्धालु जख्मी हो गए. जानकारी के मुताबिक परिजनों ने शवों को अपने कब्जे में ले लिया और शव लेकर घर चले गए.

मौके पर पहुंची पुलिस 

घटना की जानकारी प्राप्त होते ही सिसवन थाना पुलिस और चैनपुर महादेवा ओपी पुलिस ने मंदिर परिसर में सुरक्षा घेरा बना दिया. साथ ही धक्का-मुक्की करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी चेतावनी भी जारी किया गया है. वही भीड़-भाड़ वाले इलाके में सुरक्षा के लिए पुलिस की तैनाती की गई है. फिलहाल मंदिर की स्थिति सामान्य है.

रोहतास में दम घुटने से एक की मौत 

वहीं दूसरी तरफ रोहतास के गुप्ता धाम चेनारी में दम घुटने की वजह से गृह रक्षा वाहिनी के एक जवान की मौत हो गई. मृतक चेनारी के नायक पुर गांव के 55 वर्षीय रामराज पासवान बताए गए हैं. मृतक पुलिस लाइन डिहरी में कार्यरत होने की बात बताई गई हैं. गुफा के अंदर दम घुटने से मौत होने की सूचना पर पहुंची पुलिस का अगली करवाई जारी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel