17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sarkari Naukri: 10वीं पास के लिए 12828 ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी, जानिए कितनी मिलेगी सैलरी

भारतीय डाक विभाग ने देशभर के बेरोजगार युवा युवतियों के लिए ग्रामीण डाक सेवक पदों पर भर्ती के लिए अपने अधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन आमंत्रित किया है. इनमें ग्रामीण डाक सेवक, ब्रांच पोस्ट मास्टर और असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर के पद शामिल हैं.

India Post GDS Recruitment 2023: भारतीय डाक विभाग (india post) ने 10वीं व 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए 12,828 ग्रामीण डाक सेवक पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके तहत अभ्यर्थियों का चयन बिना लिखित परीक्षा अर्थात् मेरिट सूची के आधार पर किया जायेगा. साथ ही चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को सातवें वेतनमान के आधार पर प्रतिमाह वेतन भुगतान किया जायेगा. ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 22 मई से शुरू होकर 11 जून 2023 को समाप्त होगी.

इन पदों पर होगी भर्ती

भारतीय डाक विभाग ने देशभर के बेरोजगार युवा युवतियों के लिए ग्रामीण डाक सेवक पदों पर भर्ती के लिए अपने अधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन आमंत्रित किया है. इनमें ग्रामीण डाक सेवक, ब्रांच पोस्ट मास्टर और असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर के पद शामिल हैं. डाक विभाग से मिली जानकारी के अनुसार यह भर्ती देशभर में होनी है. अधिक जानकारी के लिए www.indiapostgdsonline.gov.in पर जाएं.

आवेदन शुल्क

ग्रामीण डाक सेवक पद पर भर्ती के आवेदन के लिए 100 रुपये शुल्क रखा गया है. हालांकि महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के आवेदकों, दिव्यांग आवेदकों और ट्रांसवुमन के लिए यह आवेदन फ्री है.

Also Read: Sarkari Naukri: बिहार पुलिस में 75543 पदों पर बहाली, 1482 रिक्तियों के लिए रोस्टर क्लियरेंस इसी माह

आयु सीमा

डाक विभाग ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. साथ ही 11 जून 2023 को उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी.

सैलरी

  • ब्रांच पोस्टमास्टर- 12000-29380 रुपये

  • असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर-10000-24470 रुपये

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel