9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sara Ali Khan के बर्थडे के ठीक पहले वायरल हुए उनकी हमशक्ल की तसवीर, एक्ट्रेस को जानती तक नहीं उनकी Lookalike

Sara Ali Khan का 12 अगस्त को जन्मदिन है. और उसके ठीक एक दिन पहले उनकी हमशक्ल की वीडियो और तसवीर वायरल हो रही हैै.

सोशल मीडिया पर हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन की हमशक्ल की चर्चा थी, और अब वो हैं सारा अली खान कि लुकअलाइक का पता चला है. सारा की हमशक्ल- पार्क यिज (Pwark Yiz) को हैंडल करने वाली लड़की ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया और अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के जवाब दिए. K-Pop के गानों पर वीड‍ियोज बनाने के चलते फेमस Pwark को लोगों ने सारा की हमशक्ल बताया. अब इसपर Pwark ने रिएक्ट किया है.

सारा अली खान को जानती तक नहीं पार्क यिज

पार्क यिज (Pwark Yiz) की तुलना जब फैंस सारा अली खान से करने लगे तो उन्होंने बताया कि वो उनको (सारा को) जानती तक नहीं. पार्क ने लिखा है, ‘मैं नहीं जानती थी कि सारा अली खान कौन है. पिछले साल मुझे कई कमेंट्स मिले और कहा गया कि मैं सारा अली खान की तरह दिखती हूं.’ Pwark ने एक ह्यूमरस वीड‍ियो के जर‍िए सारा की हमशक्ल कहने वालों को रिप्लाई किया है. उन्होंने सवाल से शुरू करते हुए लिखा ‘वो कौन सी सेल‍िब्रिटी है जो तुम्हारी हमशक्ल है?’

https://www.instagram.com/reel/CSPLrPWFBYp/?utm_source=ig_embed&ig_rid=2f2fdbb8-c174-4808-a0e1-0af6ee21788a

फैंस कर रहे हैं मजेदार कमेंट

पार्क यिज (Pwark Yiz) के वीडियो पर रिएक्ट करते हुए, एक नेटिजन ने लिखा, “जब मैंने आपको पहली बार देखा तो मुझे लगा कि सारा अली खान Kpop कवर lmao क्यों कर रही हैं.” एक अन्य यूजर ने उनके वीडियो पर कमेंट किया, “मुझे लगा कि आप पहली बार में उनकी तरह दिख रही हैं। इसके लिए खेद है.” एक और यूजर ने लिखा, ‘Lol, आप उसकी तरह दिखती हैं ‘

बर्थडे के ठीक पहले वायरल हुआ सारा की हमशक्ल की तसवीर

आपको बता दें सारा अली खान का 12 अगस्त को जन्मदिन है. और उसके ठीक एक दिन पहले उनकी हमशक्ल की वीडियो और तस्वीर वायरल होना फैंस को हैरत में डाल रहा है. पिछली बार सारा को वरुण धवन के अपोजिट कुली नंबर 1 में देखा गया था. फिल्म पिछले साल क्रिसमस के मौके पर अमेजन प्राइम पर रिलीज की गई थी. वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा (Sara Ali Khan Upcoming Films) फिल्म अतरंगी रे की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं जिसमें वह अक्षय कुमार और धनुष के साथ नजर आएंगी.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें