14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sunil Dutt Birth Anniversary: पिता की जयंती पर संजय दत्त हुए भावुक, बोले-आप मेरे हीरो थे और हमेशा रहेंगे

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने सोमवार को अपने पिता सुनील दत्त की 93वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि ‘‘वह आज जो कुछ भी हैं, अपने पिता के विश्वास और प्यार की बदौलत हैं.''

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने सोमवार को अपने पिता सुनील दत्त (Sunil Dutt) की 93वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि ‘‘वह आज जो कुछ भी हैं, अपने पिता के विश्वास और प्यार की बदौलत हैं.” ‘केजीएफ : चैप्टर 2′ फेम अभिनेता ने राजकुमार हिरानी निर्देशित ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ की तसवीरें साझा कीं, जो उनके पिता के साथ उनकी आखिरी फिल्म थी. उन्होंने कहा कि दिवंगत अभिनेता हमेशा उनके ‘हीरो’ रहेंगे.

आप मेरे हीरो थे और हमेशा रहेंगे

संजय दत्त ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘आज मैं जो कुछ भी हूं, आपके विश्वास और प्यार की बदौलत हूं. आप मेरे हीरो थे, हैं और हमेशा रहेंगे. जन्मदिन मुबारक हो पापा.” कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए 1968 में ‘पद्म श्री’ से सम्मानित सुनील दत्त 1950 और 1960 के दशक के दौरान हिंदी सिनेमा के सबसे लोकप्रिय सितारों में से एक थे.

इन चर्चित फिल्मों में किया काम

उन्होंने क्लासिक ‘मदर इंडिया’ सहित कई फिल्मों में अभिनय किया. इसी दौरान वह अपनी भावी पत्नी अभिनेत्री नरगिस से मिले. उनकी अन्य लोकप्रिय फिल्मों में ‘गुमराह’, ‘वक्त’, ‘हमराज’, ‘खानदान’, ‘मिलन’, ‘रेशमा और शेरा’, ‘पड़ोसन’ शामिल हैं.

प्रिया दत्त ने शेयर की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो

सुनील दत्त की बेटी एवं कांग्रेस नेता प्रिया दत्त ने इस अवसर पर इंस्टाग्राम पर अपने पिता की एक श्वेत-श्याम तसवीर साझा की. उन्होंने लिखा, ‘‘सबसे खूबसूरत, प्यारे, ऊर्जावान, सज्जन व्यक्ति को जन्मदिन मुबारक. मैं गर्व के साथ कहती हूं कि वह मेरे पिता, मेरे ‘हीरो’ हैं. उन्होंने प्रतिमानों को इतना ऊंचा कर दिया है कि अब उनके जैसा कोई नहीं बन सकता है. लव यू डैड और हमारे जीवन में वो स्तंभ बनने के लिए आपका आभार.”

Also Read: सलमान खान को धमकी भरा पत्र मिलने के बाद महाराष्ट्र गृह विभाग ने एक्टर की सुरक्षा बढ़ाई
राजनीतिक करियर भी रहा सफल

सुनील दत्त का राजनीतिक करियर भी बेहद सफल रहा था. पांच बार के सांसद दत्त ने 1984 में कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर अपना पहला चुनाव लड़ा था. वह 2004 में मनमोहन सिंह सरकार में खेल और युवा मामलों के मंत्री थे. सुनील दत्त का 25 मई 2005 को 75 वर्ष की उम्र में उनके बांद्रा स्थित आवास पर दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें