13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संगीत नाटक अकादमी अवार्ड: उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने झारखंड के छऊ गुरु तपन पटनायक को किया सम्मानित

Jharkhand News: सरायकेला छऊ महोत्सव को राजकीय महोत्सव घोषित कराने में छऊ गुरु तपन पटनायक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. श्री पटनायक न केवल सरायकेला बल्कि खरसावां एवं मानभूम शैली छऊ नृत्य के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.

Jharkhand News: झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले के छऊ गुरु सह राजकीय छऊ कला केंद्र, सरायकेला के निदेशक तपन पटनायक को देश के प्रतिष्ठित संगीत नाटक अकादमी अवार्ड से सम्मानित किया गया है. नयी दिल्ली के विज्ञान भवन में शनिवार को आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में देश के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने छऊ गुरु तपन पटनायक को छऊ नृत्य कला के क्षेत्र में बेहतर योगदान के लिए यह अवार्ड प्रदान किया. आपको बता दें कि छऊ गुरु तपन पटनायक राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर भी छऊ नृत्य पेश कर चुके हैं. इन्होंने कई छऊ नृत्यों की रचना की है.

छऊ गुरु को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार

संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार भारत में कला के क्षेत्र में दिया जाने वाला सबसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार है. आपको बता दें कि सरायकेला छऊ महोत्सव को राजकीय महोत्सव घोषित कराने में तपन पटनायक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. छऊ गुरु तपन पटनायक ने न केवल झारखंड के सरायकेला बल्कि खरसावां एवं मानभूम शैली छऊ नृत्य के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्हें संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार मिलने पर खरसावां के कलाकारों ने भी प्रसन्नता प्रकट की है.

Also Read: झारखंड में पारिवारिक विवाद में मासूम बेटी की हत्या कर कोयल नदी में शव फेंकने वाले पिता को जेल

राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छऊ नृत्य किया पेश

महिलाओं को सरायकेला छऊ नृत्य कला में लाने में भी तपन पटनायक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. तपन पटनायक ने छऊ नृत्य की शिक्षा बाल्यावस्था में ही लेनी शुरू की थी. किशोरावस्था आते-आते कई नृत्यों में पारंगत हो गए. वे राष्ट्रीय व अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर भी छऊ नृत्य पेश कर चुके हैं. तपन पटनायक कई छऊ नृत्यों की रचना भी कर चुके हैं.

Also Read: झारखंड में आदिम जनजाति परिवार के दो बच्चे आग में जिंदा जले, एक घायल, देवदूत बनकर पहुंचे सीआरपीएफ के जवान

रिपोर्ट: शचिंद्र कुमार दाश/प्रताप मिश्रा

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel