12.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नागा चैतन्य संग तलाक पर पहली बार बोली सामंथा प्रभु, कहा- मैंने अपना 100% दिया लेकिन…

Samantha Prabhu On Divorce With Naga Chaitanya: सामंथा रुथ प्रभु ने साल 2021में नागा चैतन्य को तलाक दे दिया था और अपने जीवन की नई शुरुआत की. अब एक्ट्रेस ने पहली बार अपने तलाक पर खुलकर बातचीत की है. उन्होंने कहा कि मैंने रिश्ते को बचाने की कोशिश की, लेकिन...

Samantha Prabhu On Divorce With Naga Chaitanya: सामंथा रुथ प्रभु अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती है. एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है, जो उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. जल्द ही एक्ट्रेस शाकुंतलम फिल्म में नजर आने वाली है. अब सामंथा ने पहली बार अपने तलाक को लेकर बातचीत की है. उन्होंने कहा कि मैंने रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश की थी, लेकिन जो होना होता है वो कर ही रहता है.

तलाक पर पहली बार बोली सामंथा प्रभु

सामंथा रुथ प्रभु ने मिस मालिनी के साथ एक बातचीत में खुलासा किया कि उन्हें नागा चैतन्य के साथ अलगाव के बीच में पुष्पा से ऊ अंतावन गीत की पेशकश की गई थी. उनके परिवार और दोस्तों ने उन्हें इस तरह के एक नाजुक चरण के दौरान एक आइटम गीत करने की सलाह दी थी, लेकिन उन्होंने खुद को चुनौती दी और किया जो बाद में हिट हुआ. अपने तलाक के बारे में बात करते हुए समांथा ने कहा, “मैंने अभी सोचा, ‘मैं क्यों छुपूं?’ मैंने कुछ भी गलत नहीं किया. मैं ट्रोलिंग, अपशब्दों और नफरत के खत्म होने का इंतजार नहीं करने वाली थी और धीरे-धीरे किसी ऐसे व्यक्ति के तरह वापस आने वाली थी, जिसने अपराध किया था. मैं ऐसा नहीं करने वाली थी. मैंने अपनी शादी में 100 %, दिया, लेकिन, मैं अपने आप को मार नहीं सकती. जो होना होता है, वो होकर ही रहता है.

मायोसिटिस पर बोली सामंथा

सामंथा ने बॉलीवुड बबल से बात करते हुए मायोसिटिस को लेकर खुलासा किया कि इन दो फिल्मों की शूटिंग के दौरान उन्होंने इलाज नहीं करवाया था. उन्होंने कहा कि शाकुंतलम की शूटिंग के दौरान, वह शारीरिक रूप से ठीक थीं, लेकिन तलाक का जिक्र करते हुए उनका एक अलग तरह का व्यक्तिगत संघर्ष था. उन्होंने आगे कहा, इन पिछले दो वर्षों ने उन्हें मानसिक, शारीरिक रूप से बहुत बदल दिया है.

Also Read: अजय देवगन को तलाक देना चाहती थीं काजोल, इस एक्ट्रेस की वजह से टूटने की कगार पर पहुंच गया था घर, जानें किस्सा
इन फिल्मों में दिखाई देंगी अभिनेत्री

वर्कफ्रंट की बात करें तो सामंथा अगली बार गुनशेखर द्वारा निर्देशित शाकुंतलम में दिखाई देंगी, जो 14 अप्रैल 2023 को रिलीज होगी. उनके पास वरुण धवन के साथ जासूसी थ्रिलर सीरीज गढ़ भी है और उन्होंने विजय देवरकोंडा के साथ कुशी की शूटिंग शुरू कर दी है.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel