10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

The Kashmir Files को देखकर सलमान खान ने अनुपम खेर को कॉल कर क्या कहा था? एक्टर ने बताई सारी बात

द कश्मीर फाइल्स के एक्टर अनुपम खेर ने बताया कि सलमान खान ने फिल्म की सराहना की. अनुपम ने खुलासा किया कि, 'पर्सनली रूप से, मुझे कहना होगा, सलमान खान ने मुझे दूसरे दिन फोन किया और मुझे बधाई दी.'

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स 200 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर चुकी है. फिल्म की कहानी फैंस से लेकर सेलेब्स के दिलों को छू गई है. पिछले दिनों आमिर खान ने फिल्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. वहीं, बीते दिन अक्षय कुमार ने फिल्म की तारीफ की. अब इसमें सलमान खान का भी नाम जुड़ गया है. तो चलिए आपको बताते है कि उन्होंने क्या कहा.

सलमान खान ने किया अनुपम खेर को कॉल

द कश्मीर फाइल्स के एक्टर अनुपम खेर ने बताया कि सलमान खान ने फिल्म की सराहना की. अनुपम ने टाइम्स नाउ नवभारत के शो के दौरान ये बात बताई. उन्होंने खुलासा किया कि, ‘पर्सनली रूप से, मुझे कहना होगा, सलमान खान ने मुझे दूसरे दिन फोन किया और मुझे बधाई दी.’ साथ ही अनुपम खेर ने बताया कि कुछ अन्य सेलेब्स ने भी उन्हें कॉलकर बधाई दिया था.

अनुपम खेर ने कही ये बात

अनुपम खेर से बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की सफलता पर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की चुप्पी के बारे में पूछा गया. इसपर एक्टर ने कहा, हर कोई फिल्म के प्रदर्शन पर हैरान है. जहां तक हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का सवाल है, मुझे लगता है कि वे बहुत सदमे में हैं. ऐसा कभी हुआ नहीं है. जब भी कोई चौंकाने वाली बात होती है, तो यह बहुत ही अजीब प्रतिक्रिया होती है.

Also Read: Rajamouli को होनी चाहिए 6 महीने की जेल? ये क्या बोल गए KRK, जानिए पूरा मामला

जैसे अब शोले बनी थी…

आगे अनुपम खेर ने कहा, जैसे अब शोले बनी थी, ये मुझे रमेश सिप्पी जी ने खुद बताया, तो पहले तीन सप्ताह चली ही नहीं क्योंकि लोगों को समझ नहीं आया की हिंदुस्तान में ऐसी फिल्म भी बन सकती है. पहले तीन सप्ताह इसे फ्लॉप घोषित किया गया था, लेकिन फिर यह एक कल्ट फिल्म बन गई.

ये तो शादी का वीडियो है…

अनुपम खेर ने आगे कहा, हम आपके है कौन, प्रीमियर हुआ तो इंडस्ट्री कह रहा था, ‘ओह माय गॉड! ये क्या बना दिया है, ये तो शादी का वीडियो है.’ लेकिन यह सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म बन गई. वे सदमे में हैं. उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि एक छोटी सी फिल्म जो त्रासदी पर आधारित है, जो डार्क है, जहां खून और आंसू हैं वो इतनी चलेगी.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें