10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tiger 3: सेट से लीक हुई सलमान खान और कैटरीना कैफ की तसवीरें, फैंस बोले- बॉक्स ऑफिस पर सुनामी…

सुपरस्टार सलमान खान और कैटरीना कैफ की आगामी एक्शन फिल्म 'टाइगर 3' बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है.

सुपरस्टार सलमान खान और कैटरीना कैफ की आगामी एक्शन फिल्म ‘टाइगर 3’ बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. विदेश में शूटिंग शेड्यूल पूरा करने के बाद दोनों स्टार अब दिल्ली में फिल्म के आखिरी चरण की शूटिंग कर रहे हैं. सलमान और कैटरीना की सेट से हाई-ऑक्टेन एक्शन स्टंट करते हुए कई तस्वीरें वायरल हुई हैं. दोनों का चोटिल और खून से लथपथ लुक से इशारा करता है कि फ्रैंचाइज़ी की अन्य फिल्मों की तरह टाइगर 3 भी एक्शन के मामले में जबरदस्त होनेवाला है.

सलमान कैटरीना के एक्शन सीक्वेंस की तसवीरें वायरल

लीक हुई तस्वीरों में, सुल्तान एक्टर मरून टी-शर्ट और जींस पहने हुए नजर आ रहे हैं, जिसके चेहरे पर निशान हैं. उन्हें कैटरीना के बगल में खड़ा देखा जा सकता है. एक अन्य वायरल फोटो में दोनों चेहरे पर चोट के निशान और खून के साथ एक एक्शन सीक्वेंस करते नजर आ रहे हैं. कॉम्बैट बनियान और जींस में एक्ट्रेस काफी कूल लग रही हैं. जैसे ही तस्वीरें ऑनलाइन सामने आईं, नेटिज़न्स तस्वीरें रीपोस्ट कर काफी एक्साइटिड दिख रहे हैं.


इंतजार नहीं कर सकते

उनकी तसवीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई है. कई प्रशंसकों ने कहा कि वे फिल्म देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते. एक यूजर ने ट्वीट किया, ‘#Tiger3 को लेकर जोश दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है. यह फिल्म बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म होने जा रही है जो बॉक्स ऑफिस पर सुनामी लाएगी. एक यूजर ने लिखा- भाई की हर फिल्म बेहद दमदार होती है.

टाइगर की तीसरी फ्रैंचाइज़ी है फिल्म

टाइगर 3 का निर्देशन मनीष शर्मा कर रहे हैं और यह सुपरहिट वाईआरएफ फ्रैंचाइज़ी का तीसरा भाग है। जहां सलमान खान पूर्व रॉ एजेंट अविनाश सिंह ‘टाइगर’ राठौर की अपनी भूमिका को फिर से निभाएंगे, वहीं कैटरीना एक पूर्व आईएसआई एजेंट जोया और टाइगर की पत्नी की भूमिका निभाएंगी. फिल्म में इमरान हाशमी भी अहम भूमिका में हैं.

Also Read: सलमान खान की Kabhi Eid Kabhi Diwali की ऐसी होगी कहानी, ईद के मौके पर होगी रिलीज
ईद पर सलमान का एक और तोहफा

वहीं सलमान की ‘कभी ईद कभी दीवाली’ इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी. पिंकविला के मुताबिक, साजिद और सलमान ने रिलीज डेट फाइनल कर लिया है और उन्होंने फिल्म को ईद 2023 पर लाने का फैसला किया है. एक सूत्र ने ‘कभी ईद कभी दीवाली’ की रिलीज के बारे में बताया और कहा, “सलमान और साजिद का आखिरी सहयोग, किक भी एक ईद पर रिलीज हुआ था और यह उन दोनों के लिए पहली 200 करोड़ ग्रॉसर साबित हुई. उन्होंने अब इसे भी ईद पर लाने का फैसला किया है. फिल्म में दक्षिण के स्टार वेंकटेश और पूजा हेगड़े भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें