15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Salman Khan को फिर मिली जान से मारने की धमकी, कॉलर ने कहा- 30 तारीख को मारूंगा, जानें पूरा मामला

सलमान खान के फैंस इस समय उनकी फिल्म किसी का भाई किसी की जान के ट्रेलर को एंजॉय कर रहे है. इस बीच खबर आ रही है कि एक बार फिर से एक्टर को जान से मारने की धमकी मिली है. फोन करने वाले ने कहा कि वह 30 तारीख को सलमान को जान से मार देगा.

Salman Khan Death Threat: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म किसी की भाई किसी की जान को लेकर चर्चा में है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. इस बीच खबरें आ रही है कि एक्टर को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में लग गई है.

सलमान खान को मिली जान से मारने की धमकी

सलमान खान को पहले भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई पुलिस के मुख्य कंट्रोल रूम को सोमवार रात 9 बजे धमकी भरा फोन आया. फोन करने वाले ने कहा कि वह 30 तारीख को सलमान को जान से मार देगा. हालांकि उसने अपना परिचय रॉकी भाई, गौरक्षक, जोधपुर राजस्थान के रूप में दिया. इस खबर से यकीनन एक्टर के चाहने वालों की नींद उड़ जाएगी.

पहले भी मिल चुका है सलमान खान को जान से मारने की धमकी

इससे पहले सलमान खान को जान से मारने की धमकी एक ई-मेल के जरिए मिला था. ई-मेल में लिखा था कि, गोल्डी भाई (गोल्डी बरार) सलमान खान से आमने-सामने बैठकर बात करना चाहता है. जिसके बाद मुंबई पुलिस ने एक्टर की सुरक्षा बढ़ा दी थी. एक रिपोर्ट में बताया गया था कि पुलिस उनकी सिक्योरिटी में कई कमी नहीं रख रही. साथ ही पुलिस ने एक्टर को कुछ दिनों के लिए किसी भी तरह के ऑन ग्राउंड इवेंट से बचने के लिए कहा था.

Also Read: KRK ने Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan को रिलीज से पहले ही बताया डिजास्टर, सलमान खान की हाइट का उड़ाया मजाक
‘किसी का भाई किसी की जान’ इस दिन होगी रिलीज

फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का ट्रेलर बीते दिन रिलीज किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में सलमान खान एक अलग लुक और अवतार में दिखे है. लंबे बालों में भाईजान काफी हैंडसम लग रहे है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर ने कथित तौर पर 50 करोड़ रुपये लिए है. वहीं, पूजा हेगड़े ने 5 करोड़ की फीस ली है. जबकि सुपरस्टार राम चरण भी इस फिल्म में कैमियो रोल निभाते दिखेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कैमियो के लिए 3 करोड़ लिए है. बता दें कि मूवी 21 अप्रैल को रिलीज होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें