21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सलमान को सांप ने काटा, अब पिता सलीम खान ने बताया कैसी है एक्टर की तबीयत

सलीम खान ने अपने बेटे और सुपरस्टार सलमान खान को लेकर एक हेल्थ अपडेट साझा किया. सलमान को रविवार को मुंबई के बाहरी इलाके में उनके पनवेल स्थित फार्महाउस में सांप ने काट लिया था.

सलीम खान ने अपने बेटे और सुपरस्टार सलमान खान को लेकर एक हेल्थ अपडेट साझा किया. सलमान को रविवार को मुंबई के बाहरी इलाके में उनके पनवेल स्थित फार्महाउस में सांप ने काट लिया था. घटना के बाद सलमान को अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन जल्द ही उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया. अब एक इंटरव्यू में सलीम ने प्रशंसकों को आश्वासन दिया कि सलमान ‘पूरी तरह से ठीक’ हैं और उन्हें कुछ दवाएं लेने के लिए कहा गया है.

सलीम ने News18 से खास बातचीत में कहा, “सलमान ठीक हैं. चिंता करने की कोई बात नहीं है. सुबह अचानक ऐसा हुआ लेकिन अब वह ठीक है. यह एक गैर-जहरीला सांप था और इन जीवों को वन क्षेत्रों में पाया जाना स्पष्ट है. डॉक्टर ने कुछ दवाएं लिखी हैं, लेकिन फिलहाल वह पूरी तरह से ठीक हैं. ”

इससे पहले दिन में सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि, सांप के काटने के बाद अभिनेता को अस्पताल ले जाया गया और सौभाग्य से सांप जहरीला नहीं था. रिपोर्ट में कहा गया, “सलमान को रात को सांप के काटने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. छह घंटे बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई. वह घर वापस आ गये हैं और ठीक है. ” अब वो अपने पनवेल फार्महाउस पर वापस आ गए हैं. कथित तौर पर सांप ने उनके हाथ में काटा है.

बता दें कि, सलमान सोमवार यानी 27 दिसंबर को अपना 56वां जन्मदिन मनाएंगे. अभिनेता आमतौर पर अपने परिवार के साथ दिन बिताते हैं. उन्होंने बिग बॉस 15 के सेट पर आरआरआर – आलिया भट्ट, राम चरण और जूनियर एनटीआर की टीम के साथ अपना जन्मदिन सेलीब्रेट किया. शो के वीकेंड का वार एपिसोड से रिलीज हुए प्रोमो में सलमान टीम के साथ केक काटते नजर आए.

Also Read: उर्फी जावेद को इस वजह से कई बार आते थे आत्महत्या के ख्याल, एक्ट्रेस ने इंस्टा पर किया खुलासा

सलमान का ये साल एक व्यस्त साल रहा है. उन्हें इस गर्मी की शुरुआत में राधे में देखा गया था और इसके बाद उल्हें टाइगर 3 की शूटिंग के लिए रवाना होते हुए एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. उनकी पिछली फिल्म अंतिम थी जिसमें वो अपने बहनोई और अभिनेता आयुष शर्मा संग नजर आये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें