32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

सचिन तेंदुलकर से लेकर नीता अंबानी तक, नीरज चोपड़ा की ऐतिहासिक उपलब्धि पर पूरे देश ने दी बधाई

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा को पूरे देश ने महान उपलब्धि पर बधाई दी है. बधाई देने वालों में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से लेकर रिलायंस इंडस्ट्रीज की मालकीन नीता अंबानी तक के नाम शामिल हैं.

बुडापेस्ट में भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने ऐसा भाला फेंका कि इतिहास रच दिया. उन्होंने वर्ल्ड एथलीट चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया. चोपड़ा को इस उपलब्धि पर देश भर से बधाइयां मिल रही हैं. महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर सहित देश के नामचीन हस्तियों ने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दी है. ओलंपिक चैंपियन चोपड़ा ने बुडापेस्ट में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में 88.17 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता.

नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड

नीरज चोपड़ा ओलंपिक और विश्व चैंपियनशिप स्वर्ण एक समय पर जीतने वाले निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. तोक्यो ओलंपिक स्वर्ण के अलावा चोपड़ा ने 2018 में एशियन गेम्स और राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड मेडल जीता. उन्होंने पिछले साल डायमंड लीग चैंपियन की ट्रॉफी के अलावा चार व्यक्तिगत डायमंड लीग मीट खिताब (2022 और 2023 में दो-दो) भी जीते हैं.

सचिन ने कही यह बात

वह 2016 में जूनियर विश्व चैंपियन भी बने और 2017 में एशियाई चैंपियनशिप का खिताब जीता. सचिन तेंदुलकर ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत का पहला स्वर्ण पदक. यह भारतीय खेलों के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है. आप जिस भी टूर्नामेंट में खेलें उसमें आपकी कड़ी मेहनत चमकती रहे.’


अनुराग ठाकुर ने दी बधाई

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने लिखा, ‘नीरज चोपड़ा ने फिर कर दिखाया. भारतीय एथलेटिक्स के गोल्डन ब्वॉय ने बुडापेस्ट में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुषों की भालाफेंक स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता. इसके साथ ही वह विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बन गए.’ उन्होंने आगे लिखा, ‘पूरे देश को आपकी उपलब्धियों पर गर्व है. यह पल भारतीय खेलों के इतिहास में हमेशा याद रखा जायेगा.’


अभिवन बिंद्रा और पीटी ऊषा ने भी दी बधाई

अभिनव बिंद्रा ने लिखा, ‘बुडापेस्ट में विश्व चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा को जीत दर्ज करने देखकर अपार गर्व का अनुभव हुआ. तुम्हारी प्रतिबद्धता और परिश्रम सभी के लिए मिसाल है. बधाई हो विश्व चैंपियन. आपके जैसे सितारों के रहते भारत और चमक रहा है.’ महान एथलीट और भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पी टी उषा ने कहा विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई. आप इस गोल्डन टच के साथ देश के लिए आगे भी उपलब्धियां हासिल करते रहें. हमेशा आशीष.’


विश्व एथलेटिक्स ने दी बधाई

विश्व एथलेटिक्स की ओर से सोशल मीडिया पर लिखा गया कि ओलंपिक चैंपियन भालाफेंक में विश्व चैंपियन बना. नीरज चोपड़ा ने 88.17 मीटर के थ्रो के साथ पिछले साल के रजत को बुडापेस्ट में चमचमाते स्वर्ण में बदला. पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, ‘फेंको तो ऐसे फेंको कि चार लोग बोले क्या फेंका है यार. 88.17 मीटर दूर भाला फेंका और हमारे चैंपियन नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण जीता. जीत का सिलसिला जारी है.’


रवि शास्त्री ने कही यह बात

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच रवि शास्त्री ने लिखा कि एक अद्भुत खिलाड़ी. एक सच्चा चैंपियन जो समय-समय पर सबसे बड़े अवसरों के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ बचाकर रखता है. आपको सलाम. नीरज चोपड़ा. पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, ‘एक और स्वर्ण. विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की पुरुष भाला फेंक स्पर्धा में 88.17 मीटर के प्रयास के साथ स्वर्ण पदक जीतने के लिए नीरज चोपड़ा को ढेरों बधाई.’


मीराबाई चानू ने बताया चमकता सितारा

तोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने लिखा कि बुडापेस्ट में विश्व चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा को जीत की ओर बढ़ते देख बेहद गर्व महसूस हुआ. आपका समर्पण और कड़ी मेहनत सभी के लिए प्रेरणा है. बधाई हो, विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा. आप जैसे सितारों के साथ भारत अधिक चमकता है. उन्होंने लिखा, ‘बधाई हो नीरज चोपड़ा. क्या उल्लेखनीय उपलब्धि है, आप पर बेहद गर्व है.’


भारतीय सेना ने अपने सूबेदार को दी शुभकामनाएं

भारतीय सेना की ओर से बधाई संदेश में लिखा गया, ‘भारतीय सेना सूबेदार नीरज चोपड़ा को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप बुडापेस्ट में स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई देती है.’ ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने लिखा, ‘भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को बुडापेस्ट विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीतने की बधाई. आप अपने खेल कैरियर में ऐसी ही बुलंदियों को छूकर देश को गौरवान्वित करते रहें. भविष्य के लिए शुभकामनाएं.’

साइ और नीता अंबानी ने दी बधाई

भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने लिखा, ‘विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने ऊंचे मानक कायम किये. उन्होंने 88.17 मीटर के थ्रो के साथ इतिहास का रूख बदलते हुए स्वर्ण पदक जीता. इसके साथ ही वह विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय बन गए. एक समय पर विश्व चैंपियनशिप, डायमंड लीग और ओलंपिक स्वर्ण जीतने वाले पहले खिलाड़ी. सलाम नीरज चोपड़ा.’ रिलायंस फाउंडेशन की प्रमुख नीता अंबानी ने लिखा, ‘विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के लिए अब तक का पहला स्वर्ण पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को हार्दिक बधाई. भारत के लिए ऐतिहासिक दिन. एथलेटिक्स की दुनिया में तिरंगा शान से लहरा रहा है.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें