15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022: बरेली में सपा प्रमुख अखिलेश यादव का रोड शो 12 फरवरी को, तैयारियों में जुटे नेता

UP Chunav 2022: सपा प्रमुख अखिलेश यादव बरेली की मीरगंज, भोजीपुरा, बहेड़ी, शहर, कैंट, नवाबगंज, बिथरी चैनपुर, फरीदपुर और आंवला में रोड शो एवं जनसभा करेंगे. इसको लेकर पदाधिकारियों को सूचना दे दी गई है.

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 12 फरवरी को रोड शो करेंगे. उनके कार्यक्रम की जानकारी पार्टी नेताओं को दे दी गई है. मगर, अभी तक प्रोग्राम नहीं आया है.

बरेली में 14 फरवरी को मतदान

बरेली में 14 फरवरी को मतदान है, जिसके चलते 12 फरवरी की शाम पांच बजे के बाद प्रत्यशियों का चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा. मगर, इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव बरेली की मीरगंज, भोजीपुरा, बहेड़ी, शहर, कैंट, नवाबगंज, बिथरी चैनपुर, फरीदपुर और आंवला में रोड शो एवं जनसभा करने की तैयारी में हैं. इसको लेकर पदाधिकारियों को सूचना दे दी गई है, लेकिन कार्यक्रम जारी नहीं हो पाया है.

Also Read: बरेली की आंवला विधानसभा से सपा के निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. जीराज यादव निष्कासित, यह है कारण
बरेली की सभी नौ सीटों पर बीजेपी का कब्जा

बरेली की सभी नौ सीट पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. मगर, सपा इन सभी सीटों पर जीत दर्ज करने की कोशिश में जुटी है. सपा ने बरेली में सोशल इंजीनियरिंग का फार्मूला टिकट वितरण में अपनाया है. बरेली की बहेड़ी, भोजीपुरा और नवाबगंज में पुराने लोगों पर दांव लगाया है.

बरेली में सपा के प्रत्याशी

बहेड़ी में पूर्व मंत्री अताउर्रहमान, भोजीपुरा में पूर्व मंत्री शहजिल इस्लाम, नवाबगंज में पूर्व मंत्री भगवत शरण गंगवार को टिकट दिया है, तो वहीं मीरगंज से एक बार फिर सुल्तान बेग पर भरोसा जताया है. वह 2017 में बसपा के टिकट पर चुनाव लड़े थे. फरीदपुर में पूर्व विधायक विजयपाल सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है. आंवला में भाजपा के विधायक पंडित आरके शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है. शहर विधानसभा में नगर निगम में सपा पार्षद दल के नेता राजेश अग्रवाल और कैंट में कांग्रेस की पूर्व मेयर सुप्रिया ऐरन को प्रत्याशी बनाया गया है.

सपा और बीजेपी में कांटे की टक्कर

सपा प्रत्याशी मजबूती से चुनाव लड़ रहे हैं, भाजपा को कड़ी टक्कर देने की कोशिश में हैं. मगर, भाजपा भी आधा दर्जन सीटों पर बहुत मजबूती से चुनाव लड़ रही है. इन सीटों पर कांटे की टक्कर होने की उम्मीद जताई जा रही है.

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें