18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Road Accident in Pilibhit: पीलीभीत-पूरनपुर हाईवे पर ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, दो की मौत

Road Accident in Pilibhit: पीलीभीत-पूरनपुर हाईवे पर ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. इससे दो लोगों की मौत हो गई. शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Road Accident in Pilibhit: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में पूरनपुर-पीलीभीत हाईवे पर पुलिस चौकी के पास तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने ट्रक कब्जे में ले लिए हैं. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मौत से घरों में कोहराम मचा है.

जरा पुलिस चौकी के पास हुआ हादसा

थाना माधोटांडा क्षेत्र के गांव शाहगढ़ निवासी ओमप्रकाश के पुत्र रवि कुमार (35 वर्ष) और मंगरेलाल का पुत्र हरीश (16 वर्ष) दावत खाने पीलीभीत गए थे. रात करीब आठ बजे बाइक से घर वापस लौट रहे थे. वह दोनों हाईवे पर जरा पुलिस चौकी के समीप पहुंचे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए.

Also Read: बरेली के डीएम को इस वजह से चुनाव आयोग ने पद से हटाया, शिवाकांत द्विवेदी बने नये डीएम
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया. यहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. उनकी मौत से घर में कोहराम मचा गया. परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है.

Also Read: बरेली में लोन रिकवरी करने आये एजेंट को स्थानीय लोगों ने बंधक बनाकर पीटा, बाद में किया समझौता
अभी तक नहीं मिली कोई तहरीर

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. गजरौला पुलिस ने ट्रक कब्जे में ले लिए हैं, लेकिन समाचार लिखे जाने तक अभियोग पंजीकृत नहीं किया गया है. पुलिस का कहना है कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जाएगी.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel