11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आगरा में दलित वर्ग के हवन करने से किया गया इनकार, यज्ञ स्थल के पास घंटों देर तक होता रहा हंगामा

आगरा में श्री रूद्र महायज्ञ में दलित वर्ग को बैठने से मना कर दिया गया. जिसके बाद काफी देर हंगामा हुआ. इस दौरान दलित वर्ग के लोग घंटों तक हवन कुंड पर बैठे रहे. बताया जा रहा है कि उन्हें यज्ञ में हिस्सा नहीं लेने दिया जा रहा था.

आगरा. आगरा की फतेहपुर सीकरी में सनातन संस्कृति धाम पर श्री रूद्र महायज्ञ में दलित वर्ग को बैठने से मना कर दिया गया. जिसके बाद काफी देर हंगामा हुआ और इसकी वजह से यज्ञ भी स्थगित हो गया. इस दौरान दलित वर्ग के लोग घंटों तक हवन कुंड पर बैठे रहे. जानकारी के अनुसार फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के नगला जग्गी स्थित सनातन संस्कृति धाम पर श्री रूद्र महायज्ञ चल रहा है. 1101 कुंडीय महायज्ञ में कुछ दलित लोग शामिल हुए तो सवर्ण समाज के यजमान वहां से चल दिए, कहने लगे कि दलितों को यज्ञ में शामिल होने से रोका जाए. इस बात को लेकर यज्ञ स्थल के पास हंगामा होने लगा. वहीं बताया जा रहा है कि इस यज्ञ के लिए दलित समाज के लोगों ने भी 1100 की रसीद कटाई थी. लेकिन उन्हें यज्ञ में हिस्सा नहीं लेने दिया जा रहा है.

दलित वर्ग को हवन करने से किया गया इनकार

यज्ञ के लिए रसीदें काटी गई थी उसमें दलित समाज के लोगों ने अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार दान दिया था. जब दलित समाज के कुछ लोग यज्ञ में हवन करने के लिए पहुंचे तो उन्हें रोक दिया गया. उन्होंने जब कारण पूछा तो उनसे कहा गया है कि आप लोग हवन नहीं कर सकते हैं. दलितों को यज्ञ करने का अधिकार नहीं है. इस बात को लेकर दलित समाज के लोग हवन कुंड को घेर कर बैठ गए. बोले हम हवन करेंगे हमारी भी आस्था है बिना हवन किए हम यहां से नहीं जायेंगे.

Also Read: प्रयागराज में घर के बाहर बैठे 4 लोगों को कार ने कुचला, हादसे में परिवार के चारों लोगों की मौत
काफी देर तक चलता रहा हंगाम

काफी देर बाद आयोजक सेवाश्रम ट्रस्ट के स्वामी सुभानंद भारती ने यज्ञ को बगैर यजमान के आचार्य द्वारा ही संपन्न कराने के निर्देश दिए. मगर यज्ञ वेदी पर बैठे दलित समाज के महेंद्र सिंह, साहब सिंह, चंद्रपाल सिंह, राम सिंह शरद कुमार समेत कई लोग सुबह से यज्ञ पंडाल पर ही बैठे रहे. वहीं हंगामे की सूचना मिलने पर थाना फतेहपुर सीकरी प्रभारी विपिन कुमार और तहसील अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने लोगों को समझाने का प्रयास किया. ढाई घंटे तक दोनों पक्षों में बातचीत हुई जिसके बाद आखिर में दलित पक्ष के लोगों का यज्ञ संपन्न कराया गया.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel