Ranveer Singh: रणवीर सिंह न्यूड फोटोशूट को लेकर बुरे फंसे, इस मामले में एक्टर से पूछताछ करेगी मुंबई पुलिस

बोल्ड फोटोशूट के लिए रणवीर सिंह के खिलाफ दर्ज किए गए एक मामले में मुंबई पुलिस द्वारा एक्टर को नोटिस दिया है. उन्हें 22 अगस्त को पुलिस के सामने हाजिर होना है. एक्टर अपने बोल्ड फोटोशूट को लेकर काफी चर्चा में है.
Ranveer Singh nude photoshoot: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने न्यूड फोटोशूट जब से कराया है, तब से ही वो लाइमलाइट में आ गए है. रणवीर को इस बात का अंदाजा नहीं होगा कि इस फोटोशूट की वजह से वो मुसीबत में पड़ जाएंगे. पहले तो एक्टर की तसवीरों को लेकर उन्हें काफी आलोचना झेलनी पड़ी. उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई. अब इस मामले में उनका बयान दर्ज करने के लिए एक्टर के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है.
मुश्किल में रणवीर सिंह
मुंबई पुलिस बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपनी न्यूड तस्वीरें पोस्ट करने के मामले में उनका बयान दर्ज करेगी. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अभिनेता को 22 अगस्त को ‘जांच में शामिल होने” के लिए पुलिस थाने बुलाया जाएगा. अधिकारी ने कहा कि शहर के चेंबूर पुलिस थाने के कर्मियों ने शुक्रवार को सिंह के आवास पर जाकर उन्हें जांच में शामिल होने का नोटिस दिया, लेकिन उन्हें (पुलिसकर्मियों को) बताया गया कि वह मुंबई में नहीं हैं.
22 अगस्त को रणवीर को दर्ज करना होगा बयान
अधिकारी ने बताया कि सिंह ने बाद में पुलिस को बताया कि वह 16 अगस्त को लौटेंगे. उन्होंने बताया कि उस दिन उन्हें नोटिस दिया जाएगा और 22 अगस्त को बयान दर्ज कराने के लिए उन्हें बुलाया जाएगा. एक गैर-लाभकारी संगठन के एक पदाधिकारी द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पिछले महीने चेंबूर पुलिस थाने में रणवीर सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में है रणवीर
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह, रोहित शेट्टी की फिल्म सर्कस में दिखेंगे. ये मूवी क्रिसमस के आस-पास रिलीज होगी. इसमें रणवीर के अलावा जैकलीन फर्नांडीज और पूजा हेगड़े अहम किरदार में नजर आएंगी. रणवीर बहुचर्चित मूवी रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में आलिया भट्ट के साथ काम कर रहे है. (भाषा इनपुट के साथ)
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




