14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रणवीर सिंह ने वाइफ दीपिका पादुकोण संग बोट राइडिंग के लिए मजे, देखें कपल का क्यूट VIDEO

रणवीर सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्टर को वाइफी दीपिका पादुकोण संग बोट राइड का मजा लेते देखा जा सकता है. दोनों एक दूसरे संग क्वॉलिटी टाइम स्पेंट कर काफी खुश लग रहे है.

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) बॉलीवुड के पावर कपल माने जाते है. दोनों की जोड़ी फैंस को काफी ज्यादा पंसद है. बीते दिनों रणवीर और दीपिका के तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. हालांकि बाद में रणवीर ने इन सब बातों को महज अफवाह बताया. अब कपल एक दूसरे संग क्वॉलिटी टाइम स्पेंट करते दिखाई दे रहे हैं. दोनों को बोट राइड का मजा लेते देखा गया.

रणवीर सिंह ने वाइफ के साथ बोट राइड का लिया मजा

दरअसल लंबे समय के बाद रणवीर सिंह ने पत्नी दीपिका पादुकोण के साथ अपनी निजी जिंदगी की एक झलक शेयर की है. रणवीर ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दीपिका और उन्हें एक यॉट पर क्वॉलिटी टाइम स्पेंट करते देखा गया. यह वीडियो उनकी विदेश में छुट्टियों में से एक का लग रहा है. वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर करते हुए, रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण के लिए “#cutie” लिखा.

दीपिका रणवीर का वीडियो वायरल

उन्होंने वीडियो में ‘गुड वाइब्स’ टैग को भी जोड़ा. इसमें दिखाया गया है कि दीपिका एक यॉट पर रणवीर के साथ बैठी हैं. दोनों ने एक ही पैटर्न के कपड़े पहने हुए है. दीपिका जहां व्हाइट टी, सफेद जूते और मोजे के साथ काले शॉर्ट्स में है. वहीं रणवीर उनके साथ सफेद टी, ब्लैक ट्रैक पैंट में पीले रंग की चप्पल पहने हुए है. दोनों कपल मौसम का मजा ले रहे है. बता दें कि काफी समय से रणवीर और दीपिका को एक साथ स्पॉट नहीं किया गया था. दोनों अपने-अपने काम में काफी व्यस्त रहते थे.

Also Read: पठान फिल्म के टीजर की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पायी आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण ने भी किया रिप्लाई
इन फिल्मों में दिखेंगे रणवीर

इस बीच रणवीर को 18 दिसंबर को कतर में फीफा विश्व कप फाइनल में भाग लेने और भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए आमंत्रित किया गया है. इससे पहले, उन्हें 2022 से आयोजित होने वाले माराकेच अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में एटोइल डी’ ओर (गोल्डन स्टार) से सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने हाल ही में अबू धाबी में एनबीए खेलों में भाग लिया, जहां उन्होंने बास्केटबॉल खिलाड़ी शकील ओ’नील और विंस कार्टर से मुलाकात की. वह पहले ही करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग कर चुके हैं. उनके पास रोहित शेट्टी की सर्कस भी पाइपलाइन में है.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel