9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हॉकी में नए प्रतिभावान खिलाड़ियों की तलाश कर रहा झारखंड, सिमडेगा में चल रहा है महाअभियान

झारखंड में हॉकी के नए प्रतिभावान खिलाड़ियों की तलाश जारी है. इसी क्रम में सिमडेगा में महा अभियान शुरू किया गया है. जिसके तहत हॉकी के खिलाड़ियों की तलाश की जा रही है. जिले के 94 पंचायतों में ट्रायल कराया जा रहा है.

हॉकी सिमडेगा द्वारा आयोजित होने वाले सिमडेगा जिला स्तरीय सब जूनियर महिला एवं पुरुष हॉकी चैंपियनशिप 2023 में जिला के किसी भी गांव का कोई भी प्रतिभाशाली हॉकी खिलाड़ी खेलने से वंचित ना रह जाए जिसके लिए हॉकी सिमडेगा जिला के 94 पंचायतों के खिलाड़ियों के लिए जिला के विभिन्न सुदूरवर्ती इलाकों में घूम घूम कर ट्रायल आयोजित कर टीम का गठन कर रहा है. हॉकी सिमडेगा ने एक महा अभियान चलाया है और इसके तहत अभी तक जिला के 10 स्थानों में 38 पंचायत के खिलाड़ियों के लिए चयन ट्रायल आयोजित कर 10 महिला एवं 10 पुरुष टीमों का गठन कर चुका है बाकी पंचायतों के लिए भी और 15 स्थानों में ईस्टर पर्व के बाद चयन ट्रायल आयोजित कर खिलाड़ियों का चयनित कर टीम का गठन किया जाएगा.

इसी के तहत आज बुधवार को बांसजोर प्रखंड के सभी पंचायतों के लिए बांसजोर खेल मैदान में चयन ट्रायल आयोजित किया गया जिसमें काफी संख्या में बालक बालिका हॉकी खिलाड़ियों ने भाग लिया. बांसजोर प्रखंड में पहली बार कोई भी ट्रायल आयोजित करने से खिलाड़ियों में काफी उत्साह थी इस ट्रायल में बांसजोर प्रखंड के लिए 22-22 खिलाड़ियों को चयनित किया गया है जो हॉकी सिमडेगा द्वारा आयोजित जिला स्तरीय सब जूनियर हॉकी चैंपियनशिप 2023में अपने प्रखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे.

इसी प्रकार आज ही ठेठाईटांगर प्रखंड पश्चिमी भाग के लिए रेगारी मिडिल स्कूल मैदान में चयन ट्रायल आयोजित किया गया जिसमें ठे टांगर के प्रखंड के बाघचट्टा पंचायत, कोनपला पंचायत और पैकपरा पंचायत के खिलाड़ियों ने भाग लिया और इस ट्रायल से ठेठईटांगर प्रखंड पश्चिमी टीम का गठन किया गया. आज के चयन ट्रायल में बांसजोर में हॉकी सिमडेगा के वेद प्रकाश भोक्ता सहित स्थानीय स्तर पर फादर अजीत खलखो ,विलचूस तिर्की एवं मरियम सोरेन का सहयोग रहा, वही रेंगारी में हॉकी सिमडेगा के कोच सुजीत एक्का सहित स्थानीय स्तर परफ्रासिस खेस, पत्रिक केरकेट्टा, दीपक तिग्गा , हेमन्त डुंगडुंग, कुलदीप डुंगडुंग,इत्यादि का सहयोग रहा.

Also Read: IPL 2023: एक्सपर्ट्स की भविष्यवाणी, MI या CSK नहीं, बल्कि ये टॉप-2 टीमें करेंगी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई
बांसजोर प्रखंड में पहली बार कोई भी ट्रायल आयोजित होने से खिलाड़ियों में काफी उत्साह

हॉकी ट्रायल के प्रथम फेज में 10स्थलों में आयोजित ट्रायल में कुल 38पंचायत के खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिला में कुल 94पंचायतों के लिए 25स्थलों में ट्रायल का आयोजन किया जाएगा, द्वितीय फेज ईस्टर पर्व के बाद बानो,जलडेगा,सिमडेगा , पाकरटांढ,और कोलेबिरा प्रखंड के बाकी पंचायत के लिए ट्रायल होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें