10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रणबीर कपूर-श्रद्धा कपूर की फिल्म के सेट पर लगी आग, 1 व्यक्ति की मौत, देखें VIDEO

मुंबई के अंधेरी इलाके में आग लग गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. यह आग चित्रकूट ग्राउंड में एक फिल्म के सेट पर लगी. यहां पर रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर शूटिंग करने वाले थे.

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी अनटाइटल फिल्म को लेकर चर्चा में है. शूटिंग के सेट से कई तसवीरें भी सामने आती रहती है. इस बीच फिल्म के सेट पर आग लग गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. मुंबई के अंधेरी वेस्ट के चित्रकूट स्टूडियो पर ये हादसा हुआ. यहां दोनों जल्द ही शूटिंग करने वाले थे, लेकिन अब शूटिंग रोक दी गई.

एक व्यक्ति की गई जान

निर्देशक लव रंजन की आगामी अनटाइटल्ड फिल्म के सेट और राजश्री प्रोडक्शन फिल्म के सेट आग में जल गए. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पांच घंटे बाद फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां ने आग पर काबू पाया गया. हालांकि इसमें एक 32 वर्षीय व्यक्ति की जान चली गई. जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. ये हादसा शुक्रवार को 4.30 बजे हुआ.


आग लगने का वीडियो

रिपोर्ट्स की मानें तो आग एक अस्थायी पंडाल में लगी, जहां लकड़ी का कुछ सामान रखा हुआ था. हालांकि अभी तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. विरल भयानी ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है. वीडियो में आप देख सकते है कि उस जगह से काला धुआं निकल रहा है. ये काफी भयावह दिख रहा है.

इस फिल्म में होंगी डिंपल कपाड़िया

कुछ समय पहले फिल्म के सेट से एक तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी. इसमें रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर रोमांस करते दिखे थे. रणबीर ने एक्ट्रेस को गोद में उठाया हुआ था और दोनों साथ में काफी अच्छे लग रहे थे. बताया गया था कि ये सीन स्पेन में फिल्माया गया है. इसमें डिंपल कपाड़िया और बोनी कपूर भी होंगे.

Also Read: Rocky Aur Rani Ki Prem Kahani: प्रेग्नेंट आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर के इस गाने पर किया डांस, VIDEO VIRAL
ब्रह्मास्त्र रिलीज डेट

रणबीर कपूर की हाल ही में फिल्म शमशेरा रिलीज हुई है. इसके अलावा उनकी ब्रह्मास्त्र की रिलीज के लिए भी तैयार है. फिल्म में आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय और नागार्जुन भी हैं. ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को रिलीज होगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel