12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ramadan 2022: रमजान का पहला जुमा आज, खुदा की बंदगी में झुकेंगे सर

Ramadan 2022: रमजान उल मुबारक महीने के पहले जुमे की नमाज शुक्रवार को मस्जिदों व दरगाहों में अकीदत के साथ अदा की जाएगी

Ramadan 2022: माह-ए-रमजान का पहला जुमा आज है. रोजा की महत्ता सहित अन्य विषयों पर तकरीर होगी़ जुमे की नमाज को लेकर खास उत्साह दिख रहा है. एदार-ए-शरीया के नाजिमे आला मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने कहा कि रमजान सहनशीलता और मोहब्बत बढ़ानेवाला और सब्र की परीक्षा का भी महीना है. हमें कभी कानून को अपने हाथों में नहीं लेना चाहिए और छोटी-मोटी पर बातों पर उलझना नहीं चाहिए.

इन सभी मुद्दों पर भी चर्चा होगी. साथ ही सदक-ए-फित्र निकालने और जकात के महत्व पर भी प्रकाश डाला जायेगा. आज दोपहर 12:15 बजे अजान शुरू होगी. भीड़ को देखते हुए मस्जिद कमेटी ने विशेष व्यवस्था की है. धूप से बचने के लिए तिरपाल और प्लास्टिक आदि भी लगाये गये हैं.

बाजारों में दिख रही भीड़

रमजान का महीना शुरू होने से त्योहार पर बाजारों की चमक और अधिक बढ़ गई है. बाजार में पिछले वर्ष की अपेक्षा खरीदारों की संख्या में दो गुना इजाफा हुआ है. शुक्रवार और शनिवार को शहर के सभी बाजारों में रमजान की खरीदारी करने वालों की भीड़ देखने को मिली. रमजान के शुरू होते देख खाद्य पदार्थों की दुकानें आकर्षक ढंग से सजी रही. जिन पर लोग सेवई, टोस्ट, आदि खाद्य वस्तुओं के अलावा फलों की भी खरीदारी करते देखे गए.

सहरी व इफ्तार में बरतें सावधानी

सहरी व इफ्तारी में अधिक खाने से रोजादार बीमार हो जाता है. लिहाजा सहरी व इफ्तारी के वक्त खाने पीने में एहितयात बरतनी चाहिए. रोजे के दौरान पेट में खाद्य पदार्थों का इतना ज्यादा भी जखीरा न कर लिया जाए कि दिन भर डकारें ही आती रहें और रोजे में भूख प्यास का एहसास ही न रहे.

रोजा- अंग्रेजी तारीख- सेहरी का आखिरी वक्त- इफ्तार का वक्त

08 अप्रैल – सुबह 4: 30 बजे – शाम 6:39 बजे

09 अप्रैल – सुबह 4:28 बजे – शाम 6:40 बजे

10 अप्रैल – सुबह 4:26 बजे – शाम 6:40 बजे

11 अप्रैल – सुबह 4:25 बजे – शाम 6:41 बजे

12 अप्रैल – सुबह 4:23 बजे – शाम 6:42 बजे

13 अप्रैल – सुबह 4:22 बजे – शाम 6:43 बजे

14 अप्रैल – सुबह 4:21 बजे – शाम 6:44 बजे

15 अप्रैल – सुबह 4:20 बजे – शाम 6:44 बजे

16 अप्रैल – सुबह 4.19 बजे – शाम 6:44 बजे

17 अप्रैल – सुबह 4:18 बजे – शाम 6:44 बजे

18 अप्रैल – सुबह 4:17 बजे – शाम 6:45 बजे

19 अप्रैल – सुबह 4.16 बजे – शाम 6:46 बजे

20 अप्रैल – सुबह 4:15 बजे – शाम 6:46 बजे

21 अप्रैल – सुबह 4:14 बजे – शाम 6:47 बजे

22 अप्रैल – सुबह 4:12 बजे – शाम 6:47 बजे

23 अप्रैल – सुबह 4:12 बजे – शाम 6:48 बजे

24 अप्रैल – सुबह 4:11 बजे – शाम 6:49 बजे

25 अप्रैल – सुबह 4:10 बजे – शाम 6.49 बजे

26 अप्रैल – सुबह 4:09 बजे – शाम 6:50 बजे

27 अप्रैल – सुबह 4:08 बजे – शाम 6:50 बजे

28 अप्रैल – सुबह 4:07 बजे – शाम 6:50 बजे

29 अप्रैल – सुबह 4:06 बजे – शाम 6:51 बजे

30 अप्रैल – सुबह 4:05 बजे – शाम 6:51 बजे

01 मई – सुबह 4:04 बजे – शाम 6:52 बजे

02 मई – सुबह 4:02 बजे – शाम 6:53 बजे

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel