30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलीगढ़ में कोरोना से गर्भवती महिला की मौत, 212 नए मरीज आये सामने

Corona Cases In Aligarh: अलीगढ़ में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. आज एक गर्भवती महिला की कोरोना से मौत हुई है. वहीं 212 नये मामले भी सामने आए हैं.

Aliagrh News: देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हर रोज 2 लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. अलीगढ़ की बात करें तो यहां भी संक्रमण तेजी से बढ़ रहा हैं. प्रतिदिन 200 से अधिक पोजिटिव निकल रहे हैं. पिछले 24 घंटे में यहां 212 नए कोविड-19 के नए मामले सामने आए है. वहीं एक गर्भवती महिला की मौत हो गई है. जनवरी के 16 दिनों में 2000 कोरोना पोजिटिव की पहचान हुई. अब अलीगढ़ में एक्टिव कोरोना केस की संख्या 1490 पर पहुंच गयी है.

कोरोना संक्रमित गर्भवती की मौत

जानकारी के अनुसार सिविल लाइंस की गर्भवती महिला को 12 जनवरी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था. महिला के प्लेटेलेट्स और हीमोग्लोबिन कम थे. कोविड जांच पोजिटिव आई थी. जिसके बाद डॉक्टर्स महिला का इलाज कर रहे थे. हालांकि रविवार को महिला की मौत हो गई. इससे पहले 14 जनवरी को बरौलिया टोला के व्यक्ति की मेडिकल कॉलेज में और 15 जनवरी को एक बुजुर्ग की दीनदयाल अस्पताल में मृत्यु हो गई थी. सरकारी रिकॉर्ड में अलीगढ़ में अभी कोई मौत नहीं हुई है. सीएमओ ने डेथ आडिट करने के निर्देश दिए हैं.

अलीगढ़ में 1490 हैं कोरोना संक्रमित

अलीगढ़ में रविवार देर रात तक 212 कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट आई. अब जनवरी महीने के 16 दिन में ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 2000 हो गई है. आज 158 रोगियों को होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज किया जा चुका है. अब अलीगढ़ में 1490 सक्रिय कोरोना रोगी हैं.

Also Read: मथूरा: शराब तस्कर ने चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी पर चढ़ाई कार, बाद में हुए गिरफ्तार
स्वास्थ्य विभाग की ये है सलाह…

कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु वैक्सीन की दोनों डोज अवश्य लगाएं. सर्दी, जुकाम, बुखार, सांस लेने में दिक्कत हो तो कोविड की जांच अवश्य कराएं. भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें. मास्क का प्रयोग करें. हाथ को साबुन से धोएं, सैनिटाइजर का प्रयोग करें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. अनआवश्यक कहीं नहीं जाए.

Also Read: UP Corona Update Live: यूपी ने कोरोना वैक्सीनेशन में बनाया रिकॉर्ड, आंकड़ा पहुंचा 23 करोड़ के पार

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें